Android Tips

What is Phone Root | फोन रूट क्या होता है?

रूट क्या है?

दोस्तों, रूट(Root) का मतलब होता है ‘जड़’। जी हां जैसे पेड़ की जड़ होती है , मान लीजिए कि अगर आप पेड़ को बढ़ाना चाहते हो तो आप उसकी  जड़ को पानी देते हो। ठीक वैसे ही अगर आपको अपने Android फोन में कुछ बदलाव करना हो तो आपको अपने फोन को रूट करना पड़ेगा। रूट करना एक प्रकार से अपने स्मार्टफोन पर Experiment करना होता है, जिसमें आप अपने स्मार्टफोन को Unlock कर सकते हैं और उसे अलग-अलग तरीके से यूज कर सकते हैं। रूट करने के पहले आपका स्मार्टफोन कम्पनी की दी हुई Settings के अनुसार चलता है लेकिन रूट करने के बाद आपका स्मार्टफोन आपके अनुसार चलेगा। रूट करने के बाद फोन का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में आ जायेगा। रूट करने के बाद आप स्मार्टफोन में बहुत कुछ बदलाव अपने अनुसार कर सकते हैं।

स्मार्टफोन को रूट करने के फायदे

  1. रूट करने के बाद आप Internal Storage को बढ़ा सकते हैं। जैसे : मान लीजिए कि आपके स्मार्टफोन में 4जीबी RAM है तो आप इसमें ज्यादा App इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे और आपको फोन भी  हैंग होने लगेगा लेकिन यदि आपने अपना फोन रूट कर लिया है तो आप Memory Card को RAM के स्थान पर यूज कर सकते हैं।
  2. अपने App को Internal Memory से SD Card में मूव कर पाएंगे। जिससे आपकी Internal Memory ज्यादा नहीं भरेगी और फोन अच्छी स्पीड से चलेगा।
  3. आप अपने Android फोन की कार्यक्षमता में सुधार ला सकते हैं। इससे फोन पर Multitasking और Gaming का Performance भी अच्छा होगा।
  4. आप अपने System App को भी Uninstall कर सकते हैं। आपने देखा होगा कि फोन लेते समय कुछ Apps कम्पनी के द्वारा फोन के साथ में ही दिए जाते हैं। उनमें से कई Apps आप यूज नहीं कर पाते हैं। आप उन्हें हटा भी नहीं सकते हैं लेकिन यदि आपका फोन रूट है तो फोन में से System App को भी हटा सकते हैं और अपने फोन की Speed को बड़ा सकते हैं और RAM को खाली कर सकते हैं।
  5. आप अपने फोन को Hacking Device की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे: Wifi हैक करना, Wifi से कनेक्ट किसी भी व्यक्ति का Internet Disconnect करना, नया Operating System लोड करना, New Theme लोड करना तथा इसके अलावा हैकिंग जरिये और भी कई सारे काम कर सकते हैं।
  6. स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं।
  7. स्मार्टफोन को अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं।
  8. App, Game आदि हैक कर सकते हैं। इसके अलावा फोन को रूट करने के कई और भी फायदे हैं जो आपको फोन रूट करने के बाद धीरे-धीरे पता चल जाएगा।

स्मार्टफोन को रूट करने के नुकसान

दोस्तों जहां फोन को रूट करने फायदे हैं , वहीं इसके कई सारे नुकसान भी है, जैसे रूट करने के बाद आपको कम्पनी से Updates और कई सारी Services मिलनी बंद हो जाती हैं । आगे देखें कि रूट करने के नुकसान क्या क्या हैं-

  1. फोन को रूट करने के बाद आपके फोन की Warranty चली जाती हैं क्योंकि फोन रूट करना एक गैर कानूनी प्रक्रिया हैं। इसलिए हमेशा अपने पुराने फोन को ही रूट करें।
  2. रूट करने से पहले अपने डाटा का Backup जरूर ले लें क्योंकि यदि आपने सही तरीके से फोन को रूट नहीं किया तो आपका सारा डाटा Waste हो सकता है और हो सकता है कि आपके फोन दोबारा स्टार्ट भी न हो।
  3. फोन को रूट करने के बाद आप अपने फोन को कम्पनी के सॉफ्टवेयर से अपडेट नहीं कर पाएंगे क्योंकि रूट फोन को कम्पनी किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं देती है।
  4. सबसे बड़ा नुकसान है कि रूट से आपके फोन की Security चली जाती है क्योंकि जिस प्रकार आप किसी का फोन हैक कर सकते हैं वैसे ही कोई आपका भी फोन हैक कर सकता है इसलिए रूट करने के बाद Security का बहुत ध्यान रखना पड़ता है।

फोन रूट करना एक सही निर्णय है या गलत

दोस्तों ऊपर आपने फोन को रूट करने के फायदे और नुकसान दोनो को जाना । फोन रूट के फायदे और नुकसान जानने के बाद अंत में यह फैसला लेना होता है कि हम हमारे फोन को रूट करें या नहीं? वैसे इसके फायदे भी हैं तो कुछ नुकसान भी हैं लेकिन बेहतर यही होगा कि प्रयोग के तौर पर आप अपने पुराने फोन को ही रूट करें। जिस पर आप बहुत सारे प्रयोग कर सकते हैं। रूट फोन से आप अपने डिलीट हो चुके SMS, Photos, Contact आदि को भी वापस ला सकते हैं। इसलिए अगर आपके पास कोई पुराना Android फोन है तो उसे रूट करें। रूट करने के लिए आप गूगल पर अपने फोन के मॉडल नंबर और कम्पनी के अनुसार सर्च कर सकते हैं । गूगल आपको आपके फोन के अनुसार रूट करने के तरीके बताएगा क्योंकि हर फोन को रूट करने के तरीके अलग-अलग होते हैं। आप अपने स्मार्टफोन को मोबाइल ऐप और कम्प्यूटर दोनो से रूट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि फोन को कैसै रूट करते हैं।

मोबाइल से फोन को रूट कैसे करें

  1. Kingroot App

फोन को रूट करने की यह सबसे अच्छी ऐप मानी जाती है और लोग सबसे ज्यादा इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं।  यह कई सारी डिवाइसेस को सपोर्ट करता है। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं-

लिंक: Kingoroot

  1. CF-Root App

दोस्तों,  अगर आप Samsung का मोबाइल यूज करते हैं तो यह ऐप आपके बहुत ही ज्यादा उपयोगी है क्योंकि इसमें Samsung की सारी rooting फाइलें दी गयी हैं और इसे आप केवल one click से डाउनलोड कर सकते हैं।

लिंक: CF-Root

  1. Frameroot

यह ऐप Android Mobile के लिए बहुत ही Best मानी जाती है। यह ऐप फोन को थोडी ही देर में रूट कर देगा।

लिंक: Frameroot

 

कम्प्यूटर से फोन को रूट कैसे करें

  1. आपको सबसे पहले अपने पीसी पर Kingoapp Website को खोलना होगा।

लिंक: Kingoapp Website

 

  1. आपके पीसी पर Downloads फोल्डर को ओपन करें फिर इस Exe File ओपन करें जहां आपसे फोन को केबल से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
  2. फोन को कनेक्ट करने के साथ ही यह भी देख लें कि फोन में USB Debugging का विकल्प ऑन हो।
  3. USB Debugging का विकल्प आपको Developers Option में मिलेगा जो Settings में होता है। यदि फोन ज्यादा पुराना है तो फिर Developers Options , Settings में अंदर मिलेगा।
  4. यदि Developers Option कहीं नहीं दिखाई दे रहा है तो आप सेटिंग्स में About Phone में जाएं।
  5. यहां आपको बिल्ट नंबर दिखाई देगा। इसे दबाएं लगातार कुछ देर दबाने के बाद यहां लिखा आएगा कि आपके फोन में Developers Option पहले से है।
  6. अब आप Settings से बाहर आ जाएं तो यहां Developers Option का विकल्प मिल जाएगा इसे क्लिक करें।
  7. यहां आपको USB Debugging का विक्लप मिलेगा । उसे ऑन कर दें।
  8. इसके बाद फोन USB Software इंस्टॉल करेगा और आप अपने फोन में उसे Allow कर दें।
  9. इसके साथ ही फोन में रूट का विक्लप आएगा। इसे विक्लप करते ही रूट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब सूचनाओं को पढ़कर आगे बढ़ते जाएं। रूटिंग की प्रक्रिया समाप्त होते ही फिनिश लिखकर आ जाएगा।

चेक करें कि आपका फोन रूट हुआ है कि नहीं

फोन को रूट करने के बाद यह चेक करना बहुत जरूरी होता है कि हमारा फोन रूट हुआ  है या नहीं। इसके लिए Root Checker नाम की एक Application डाउनलोड करें। इसे आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

लिंक- Root-Checker

इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और Super User permission  को Grant करें। अब अगर आपको यह मैसेज दिखाई दें कि Congratulations Your Phone is Rooted तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको फोन रूट हो चुका है।

आपने क्या सीखा?

दोस्तों,  ऊपर आपने सीखा कि रूट क्या होता है , रूट के फायदे और नुकसान क्या है। इस पोस्ट में हमने सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको लगा हो कि आपने कुछ नया सीखा है और अगर आपके मन में कोई और प्रश्न हो कम्प्यूटर से सम्बन्धित तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।  हम आपके प्रश्नो  का जवाब देने का प्रयास करेंगे। अगर आपको लगा हो कि यह जानकारी किसी और के काम आ सकती है तो इसे ज्यादा से ज्याद शेयर करें। पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *