ChatGPT एक प्रकार का भाषा मॉडल है। इसे OpenAI द्वारा डेवलेप किया गया है। ये एक तरह का Artificial Intelligence कम्प्यूटर प्रोग्राम है। इसमें आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप किसी भी भाषा में सवाल पूछ सकते हैं और किसी भी भाषा में बात भी कर सकते हैं।। इसे 30 नवम्बर 2022 में डेवलेप किया गया था। यह एक प्रकार का ChatBot ही है।
आसान शब्दों में कहें तो यह एक Virtual Assistant है जो हर प्रकार से सवालों का जवाब देता है। आजकल ChatGPT का प्रयोग हर जगह होने लगा है। चाहें वह आपका ऑफिस का काम हो या फिर आपको ब्लॉगिंग करना हो। एक्सेल में काम करना हो तो ExcelGPT की मदद ले सकते हैं और अपने ऑफिस में स्मार्ट वर्क कर सकते हैं। PowerPoint में काम करना हो तो आपको नये-नये आइडिया भी आप ChatGPT से पूछ सकते हैं। दोस्तों आपको ऐसा लगेगा कि जो काम ChatGPT कर सकता है वह तो गूगल भी कर सकता है लेकिन गूगल में जो आप सर्च करते हैं वह किसी न किसी वेबसाइट से ही सर्च होके आता है यानि गूगल के डेटाबेस में कई सारी वेबसाइटें है। हमारे दिए हुए कीवर्ड्स को वह अपने डेटाबेस से स्टोर वेबसाइटों में सर्च करता है फिर उसके बाद हमें रिजल्ट दिखाता है जबकि ChatGPT, AI प्रोग्राम होने की वजह से खुद के डेटाबेस से उत्तर देता है न कि किसी वेबसाइट से। यह 2021 तक के डेटाबेस से जवाब देता है।