ChatGPT एक प्रकार का भाषा मॉडल है। इसे OpenAI द्वारा डेवलेप किया गया है। ये एक तरह का Artificial Intelligence कम्प्यूटर प्रोग्राम है। इसमें आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप किसी भी भाषा में सवाल पूछ सकते हैं और किसी भी भाषा में बात भी कर सकते हैं।। इसे 30 नवम्बर 2022 में डेवलेप किया गया था। यह एक प्रकार का ChatBot ही है।
आसान शब्दों में कहें तो यह एक Virtual Assistant है जो हर प्रकार से सवालों का जवाब देता है। आजकल ChatGPT का प्रयोग हर जगह होने लगा है। चाहें वह आपका ऑफिस का काम हो या फिर आपको ब्लॉगिंग करना हो। एक्सेल में काम करना हो तो ExcelGPT की मदद ले सकते हैं और अपने ऑफिस में स्मार्ट वर्क कर सकते हैं। PowerPoint में काम करना हो तो आपको नये-नये आइडिया भी आप ChatGPT से पूछ सकते हैं। दोस्तों आपको ऐसा लगेगा कि जो काम ChatGPT कर सकता है वह तो गूगल भी कर सकता है लेकिन गूगल में जो आप सर्च करते हैं वह किसी न किसी वेबसाइट से ही सर्च होके आता है यानि गूगल के डेटाबेस में कई सारी वेबसाइटें है। हमारे दिए हुए कीवर्ड्स को वह अपने डेटाबेस से स्टोर वेबसाइटों में सर्च करता है फिर उसके बाद हमें रिजल्ट दिखाता है जबकि ChatGPT, AI प्रोग्राम होने की वजह से खुद के डेटाबेस से उत्तर देता है न कि किसी वेबसाइट से। यह 2021 तक के डेटाबेस से जवाब देता है।
नोट: ChatGPT का पूरा नाम GPT(Generated Pre-trained Transformer) है।
क्या ChatGPT से पैसा कमाया जा सकता है?
नहीं, ChatGPT से पैसा नहीं कमाया जा सकता है क्योंकि यह एक AI प्रोग्राम है इसमें Ads नहीं चलते हैं। हां ये जरूर है कि इसकी मदद से आप ये सीख सकते हैं कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं।
ChatGPT के फायदे
दोस्तों, ChatGPT एक Assistant है जो आपके द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देता है। जैसे मान लीजिए कि 15 अगस्त को आपको स्पीच देनी हो लेकिन आपके पास Content न हो कि क्या बोलना है। इस पर आप अपने दोस्तों या फिर गूगल की मदद लेंगें लेकिन गूगल भी आपको वेबसाइट से मिले जुले कंटेंट ही दिखाएगा लेकिन सटीक कंटेंट आपको नहीं मिल पाएगा । आप अलग-अलग वेबासाइटों को देखेंगे और सभी से थोड़ा-थोड़ा कंटेंट मिलाकर अपना कंटेंट बनाएंगे। लेकिन
ChatGPT आपको सही व सटीक कंटेंट दिखाएगा और वो भी सही क्रम में।
ChatGPT से आप किसी भी टॉपिक के Ideas निकाल सकते हैं।
अगर आपको Content Writing नहीं आती है तो ChatGPT की मदद से अच्छी Content Writing सीख सकते हैं।
ChatGPT से आपके समय की बचत होती है।
ChatGPT सीखने का सबसे अच्छा स्रोत है।
ChatGPT के क्या-क्या नुकसान है?
ChatGPT आपको Real Time जानकारी नहीं दे सकता है।
ChatGPT से शिक्षक और विद्यार्थियों के संबंध कमजोर होते हैं जैसे अगर किसी विषय पर कुछ पूछना हो तो विद्यार्थी शिक्षक की बजाय ChatGPT की मदद ले लेते हैं।
इसमें आप जैसा सवाल पूछते हैं, ये ठीक वैसा ही जवाब देता है।
ChatGPT का यूज कैसे करें
सबसे पहले अपना Browser खोलें। उसमें Google Search Engine खोलें और उसमें ChatGPT को सर्च करें।
2. ChatGPT को सर्च करने के बाद ChatGPT वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अगर आपकी आईडी बनी है तो Login पर क्लिक करें और अगर आपकी आईडी नहीं बनी है तो Sign Up पर क्लिक करें।
4. यहां पर आप अपनी Google Id से भी Login कर सकते हैं।
5. ऊपर दिए हुए चित्र में देखें, अपना नाम व अपनी Date of Birth को टाईप करें।
6. इसके बाद Human, Robot तो नहीं इसके Verification प्रोसेस को फॉलो करें।
7. सारे प्रोसेस होने के बाद नीचे दी गयी Window आपके सामने आयेगी। यह ChatGPT की Main Screen है।
8. ऊपर आपको चित्र में Message GPT दिख रहा होगा। उसमें अपना प्रश्न टाईप करें।
उदाहरण के लिए: हमने यहां पर GPT से पूछा है कि आप कौन है और दूसर प्रश्न सॉफ्टवेयर क्या है। आप इसके उत्तर देख सकते हैं।
दोस्तों ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे लाइक व ज्यादा से ज्यादा शेयर और हमें कमेंट जरूर करें।