Internet and Networking

Networking Questions | नेटवर्किंग प्रश्न

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम नेटवर्किंग से सम्बन्धिक प्रश्नों के बारे में बात करेंगें। यह प्रश्न आपके कई सारे प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये  हैं। जैसे CCC, ‘O’ Level, Bank Clerk,, Bank PO, SSC इत्यादि। यह प्रश्न आपके बहुत काम आने वाले हैं। नीचे सारे प्रश्नों के उत्तर देखने के लिए आपको ‘+’ पर क्लिक करना होगा।

इसे संक्षेप में LAN भी कहते हैं। इसके अन्तर्गत जुड़ने वाले कम्प्यूटर एक बिल्डिंग के अन्तर्गत होते हैं। इन्हें किसी एक व्यक्ति  या संस्था के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। वर्तमान समय में LAN का दायरा एक बिल्डिंग से निकलकर आस-पास की बिल्डिंगों तक पहुंच गया है। तकनीकी भाषा में जब IP(Internet Protocol) की बात करते हैं तो इसे सिंगल IP Subnet भी कहा जाता है। इसमें Primary Ethernet औऱ Token Ring शामिल है।

इसे संक्षेप में WAN भी कहते हैं। इंटरनेट जैसे नेटवर्क भी इसी के अंतर्गत आते हैं। आपस में जुड़े हुए बहुत से लोकल एरिया नेटवर्क भी एक दूसरे से जुड़कर WAN का रूप ले लेते हैं। LAN को WAN से जोड़ने के लिए एक विशेष नेटवर्क डिवाइस का प्रयोग होता है जिसे तकनीकी भाषा में Router  कहते हैं। IP नेटवर्किंग के अंतर्गत Router  LAN  और WAN एड्रेसों को मेन्टेन करता है। WAN के अंतर्गत इन तकनीकों का प्रयोग होता है- ATM, Frame Relay और X.25 ।

इस नेटवर्क को संक्षेप में MAN के नाम से जाना जाता है। इसके अंतर्गत शहर भर के या उसके आस-पास के क्षेत्रों के कम्प्यूटर आपस में जुड़कर कार्य करते हैं।

 

इसे संक्षेप में SAN भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत सर्वर को डेटा स्टोरेज उपकरणों से एक विशेष तकनीक के माध्यम से जोड़ते हैं। वर्तमान समय में इस तकनीक के रुप फाइबर चैनल का प्रयोग किया जा रहा है।

इसे भी संक्षेप में SAN कहते हैं। इसके अंतर्गत बहुत ही उच्च क्षमता वाले कम्प्यूटर एक उच्च गति वाले कनेक्शन से कलस्टर कॉन्फिगुरेशन के अंतर्गत आपस में जुड़ते हैं।

जब कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ा जाता है तो इसके लिए कई तरीकों का प्रयोग होता है। इन तरीकों को तकनीकी भाषा में टोपोलॉजी कहते हैं। वास्तव में नेटवर्क के अंतर्गत जुड़े हुए कम्प्यूटर नोड(Node) कहलाते हैं जो किसी लिंक के द्वारा आपस में जुड़े होते हैं। एक नोड से कई लिंक निकलकर अन्य नोडों को जोड़ते हैं। नोडों के बीच की दूरी, भौतिक रूप से उनका आपसी जुड़ाव, डेटा स्थानान्तरण की गति और इसके लिए प्रयोग होने वाला सिग्नल इत्यादि नेटवर्क टोपोलॉजी के अंतर्गत नहीं आते हैं। टोपोलॉजी में केवल वह स्टाइल आता है जिस पर आधारित होकर कम्प्यूटर आपस में जुड़ते हैं। नेटवर्किंग में कई तरह की टोपोलॉजी का प्रयोग होता है।

 

Bus Topology के अंतर्गत जब कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ते हैं तो वह एक सिंगल लाइन में एक दूसरे से कनेक्टेड होते हैं।

Mesh Topology में कम से कम दो कम्प्यूटर आपस में जुड़ते हैं जो इस जुड़ाव में दो या दो से अधिक पाथ का प्रयोग करते हैं। इसमें कोई खास स्टाइल नहीं होता है और यह एक जटिल टोपोलॉजी है। इसके अंतर्गत कोई भी कम्प्यूटर दूसरे के साथ किसी भी तरह से जुड़ सकता है। इसे  Decentralized nature भी कहते हैं। वास्तव में यही इसे उपयोगी भी बनाती है।

इस Ring Topology के अंतर्गत सभी कम्प्यूटर या नोड एक गोले में आपस में जुड़े होते हैं। यदि इसमें किसी एक नोड का कनेक्शन दूसरे से हट जाए तो नेटवर्क काम नहीं करेगा।

इस Star Topology में सभी नोड एक Central Node से आपस में जुड़े रहते हैं। यह Central Node मुख्य भूमिका निभाती है और सभी नोडों तक डेटा Receive करने या Send करने का कार्य भी इसी के द्वारा होता है। इस Central Node से जुड़ा यदि कोई एक नोड खराब भी हो जाए तो शेष कार्य करते रहते हैं लेकिन Central Node के खराब होने पर पूरा नेटवर्क ही काम करना बंद कर देता है।

इस Network Topology में कम्प्यूटर या नोड उसी तरह से जोड़े जाते हैं जिस तरह से किसी पेड़ की डाल से दूसरी छोटी-छोटी डालें और पत्तियां जुड़ी रहती है। इसमें यदि कोई एक नोड खराब हो जाए तो उसका प्रभाव केवल उसी तक सीमित रहता है और शेष नेटवर्क अपना कार्य करता रहता है।

Hybrid Topology के अंतर्गत दो या दो से अधिक नेटवर्क टोपोलॉजी को आपस में जोड़ा जाता है। यहां पर आप ट्री टोपोलॉजी को स्टार टोपोलॉजी से और स्टार टोपोलॉजी को बस टोपोलॉजी से जोड़ सकते हैं।

एक आम कम्प्यूटर नेटवर्क के लिये इन उपकरणों या वस्तुओं की आवश्यकता होती है-

  • अगर आप सर्वर आधारित नेटवर्क लगाना चाहते हैं तो आपको नेटवर्क सर्वर और उसके साथ एक नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम लेना होगा।
  • अगर आपने स्टार टोपोलॉजी तरीके का नेटवर्क लगाना चाहते हैं तो आपको Hub लेना पड़ेगा।
  • आप चाहे किसी तरीके का नेटवर्क लगाएं, आपको Network Interface Card की जरूरत पड़ेगी।
  • नेटवर्क को जोड़ने के लिए लैन केबल और डेटा केबल लेने होंगे।
  • Bus Topology लगाने के लिए Terminator और Connector लेने होंगे।

हब एक नेटवर्क स्थापित करने वाला उपकरण है।  स्टार टोपोलॉजी में यह अलग-अलग कम्प्यूटरों के तारों(केबल) को एक Shared Point से जोड़ने की सुविधा मुहैया कराता है। इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि यह स्टार टोपोलॉजी में Central Device का काम करता है। यह एक आयातकार बॉक्स होता है जिसमें प्लग लगाने के बहुत सारे छेद होते हैं, जिन्हें Port कहा जाता है। इन्हीं Ports में नेटवर्क से जुड़ने वाले सभी पीसी के तार जोड़े जाते हैं। आपके नेटवर्क में कितने कम्प्यूटर जुड़ सकते हैं, यह इस पर निर्भर करता है कि आपके हब में कितने पोर्ट हैं। आम तौर पर ये पोर्ट 20 से लेकर 24 तक होते हैं। हब खरीदते समय उसकी गति को भी जरूर चेक कर लेना चाहिए। ज्यादातर हब 100 mbps क्षमता के होते हैं। अगर आपके पास हब में पोर्टो की संख्या से ज्याद कम्प्यूटर हैं तो आप एक हब को दूसरे हब से जोड़ कर ज्यादा से ज्यादा कम्प्यूटर जोड़ सकते हैं।

नेटवर्क सर्वर एक कम्प्यूटर होता है, जो सर्वर आधारित नेटवर्क में Central Computer के रूप में काम करता है। यह सर्वर यूजर की पहचान, (यानी जो नाम नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है उसे यह अधिकार दिया गया है या नहीं) फाइलों और प्रिंटर जैसे उपकरणों के साझा इस्तेमाल और ई-मेल जैसी सेवाओं को संभव बनाने का काम करता है। चूंकि सर्वर ही नेटवर्क से जुड़े सभी कम्प्यूटरों को ऐसी सेवाएं उपलब्ध करता है। इसलिए इसे नेटवर्क सर्वर कहते हैं।

नेटवर्क इंटरफेस कार्ड एक ऐसा उपकरण है, जिससे आपके पीसी में नेटवर्क से जुड़े दूसरे कम्प्यूटरों से Communicate करने की क्षमता आ जाती है। वर्तमान में प्रयोग होने वाले ज्यादातर नेटवर्क इंटरफेस कार्ड ऐसे हैं जिनका स्टार और बस दोनों तरह के नेटवर्कों में इस्तेमाल हो सकता है। हब की तरह ये भी 100 एमबीपीएस गति के लिए उपलब्ध है। Sound Card की तरह ही Network Interface Card को पीसी के अंदर स्लॉट में लगा सकते हैं और चाहें तो USB Based नेटवर्क इंटरफेस कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेटवर्क के लिए अनेक तरह के तार उपलब्ध हैं लेकिन ज्यादातर तीन तरह की केबलों का प्रयोग किया जाता है-

  • Twisted Pair Cable
  • Co-xial Cable
  • Fibre Optics Cable

नेटवर्क की तारें Terminator और Connector के जरिये आपस में जुड़ती हैं। स्टार टोपोलॉजी के नेटवर्कों में आम तौर पर Network Interface Cards और Hub को जोड़ने के लिए RJ-45  Connectors का इस्तेमाल होता है। Bus Topology में BNC(Bayonet Neill-Concelman) कनेक्टर का इस्तेमाल होता है। इनमें कम्प्यूटर के डेटा केबलों को Share Backbone से जोड़ने के लिए T-Connector का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Server Computer वह कम्प्यूटर होता है जो नेटवर्क में किसी भी कम्प्यूटर से भेजी गयी रिक्वेस्ट का जवाब देता है जबकि जो कम्प्यूटर रिक्वेस्ट कर रहा है वह Client Computer होता है।

Client-Server के अलावा एक और प्रकार के Architecture का प्रयोग किया जाता है। इसे Peer-to-Peer Architecture कहते हैं। इसके अंतर्गत Client और Server एक जैसी ही जिम्मेदारियां निभाते हैं। Peer-to-Peer को आम भाषा में P2P कहते हैं। इस तरह के नेटवर्कों को ज्यादातर Audio, Video और Digital Format के डेटा को शेयर करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस P2P नेटवर्क को  Grid Computing भी कहते हैं। इसके अंतर्गत आने वाले नोड एक ही समय में Client और Server दोनों का काम करते हैं। इस नेटवर्क की सबसे बड़ी उपयोगिता है इसकी Bandwith ।

दोस्तों इस पोस्ट में  हमने नेटवर्किंग से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्नों के बारे मे बताया है। यह प्रश्न कई सारे प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये हैं।  यह पहला भाग  है। इसका दूसरा भाग जल्दी ही पोस्टो होगा। दोस्तों अगर आपके मन में कोई ऐसा प्रश्न है जो इस पोस्ट में न आ पाए हों तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम जल्द ही आपके प्रश्नों को पोस्ट के जरिए प्रकाशित करें। अगर आपने इस पोस्ट से कुछ सीखा हो या यह पोस्ट आपको  अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट लाइक व शेयर जरूर करें। 

Related Post:

  1. Computer and Control Panel | कम्प्यूटर और कंट्रोल पैनल
  2. What is Computer Virus | कम्प्यूटर वायरस क्या है?
  3. What is Phone Root | फोन रूट क्या होता है?
  4. What is ChatGPT | चैटजीपीटी क्या है?
  5. What is Software | सॉफ्टवेयर क्या है?
  6. Gmail का Confidential Mode क्या है?
  7. पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें?
  8. Google Chrome में खुद का QR Code बनाएं
  9. JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?
  10. Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
  11. Program Files Vs Program Files(x86) in Windows: विंडोज में Program Files और Program Files(x86) फोल्डर क्यों होते हैं?
  12. Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?
  13. Who is the inventor of Mobile Phone | मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है?
  14. What is Keyboard | कीबोर्ड क्या है?
  15. What is Dark Web| डार्क वेब क्या है?
  16. What is IoT| IoT क्या है?
  17. Keyboard की F1 से लेकर F12 तक के कीज का प्रयोग क्या होता है?
  18. नोटपैड की पाँच जादुई ट्रिक्स
  19. Windows Run Commands
  20. Computer Operator में कैरियर कैसे बनाएं?
  21. What is Computer Networking | कम्प्यूटर नेटवर्किंग क्या है?
  22. Keyboard की F1 से लेकर F12 तक के कीज का प्रयोग क्या होता है?
  23. Computer Abbreviations
  24. Windows Run Commands

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *