JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?
दोस्तों, आप जब भी मोबाइल, टैबलेट या कंप्यूटर में किसी इमेज को सेव करते हैं तो इमेज का फॉर्मेट पूछा जाता है तो उसमें आपको बहुत सारे फॉर्मेट दिखाई देते हैं जैसे: JPEG, GIF, PNG, BMP । यहां ऐसे बहुत सारे फॉर्मेट मिलेंगे लेकिन सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाले फॉर्मेट JPEG, GIF और PNG ही हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये इमेज के फॉर्मेट क्या है और इनके बीच क्या अंतर है।
JPEG(JPG) क्या है?
- JPEG का पूरा नाम “Joint Photographic Expert Group” होता है।
- JPEG को ही JPG भी कहते हैं। ये दोनो नाम एक ही फॉर्मेट के हैं।
- JPEG 24 Bits per Pixel को सपोर्ट करता है, उसमे से हर 8 बिट Brightness, Blue और Red के लिए होते हैं, जो TrueColor फॉर्मेट बनाते हैं और 16 लाख , अधिक कलर Display हो सकते हैं।
- JPEG वाली इमेज में कोई मूवमेंट नहीं होती।
- यह स्थिर इमेज होती है। Photographic, Natural Artwork और Realistic Image के लिए सबसे अच्छा फॉर्मेट माना जाता है।
- Compressed Format होने के कारण यह Transparency और Animation को सपोर्ट नहीं करता है।
- एक वेब पेज के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
- वर्तमान में 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट कर सकता है, जिसके कारण एक बहुत High Quality की इमेज को बनाया जा सकता है।
- अगर JPEG इमेज को Compressed किया जाए तो इमेज अपना Original Size और Quality खो देती है।
- एक खास बात यह है कि JPEG इमेज बहुत ही कम साइज लेता है।
- JPEG फॉर्मेट प्रिंटिंग के लिए अच्छा होता है यदि High Resolution में Print करना हो तो यह फॉर्मेट बहुत ही उपयोगी होता है।
GIF फॉर्मेट क्या है?
- GIF का पूरा नाम “Graphics Interchange Format” होता है।
- यह एक प्रकार की Animated Image होती है।
- इसका इस्तेमाल वेब पेज में सबसे ज्यादा किया जाता है।
- GIF का फॉर्मेट 8 बिट का ही होता है, इसमें सिर्फ 256 कलर्स होते हैं। कम कलर्स होने के कारण इसका साइज भी बहुत कम होता है।
- इस फॉर्मेट को 1987 को CompuServe द्वारा लाया गया था।
- High Resolution और Gradient इमेज के लिए यह फॉर्मेट अच्छा नहीं होता कलर Limitation की वजह से इमेज धुंधली हो जायेगी।
PNG क्या है?
- PNG का पूरा नाम “Portable Network Graphics” है।
- इसे GIF का Extended Version भी कहा जाता है। यह GIF जैसा ही होता है लेकिन PNG इमेज में 16 मिलियन कलर्स होते हैं।
- इसका इस्तेमाल Internet पर ज्यादा किया जाता है। इसका उपयोग वेबसाइट बनाने में जो इमेज का इस्तेमाल किया जाता है , वो PNG Format ही है।
- इस फाइल फॉर्मेट की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे Edit करने पर यह अपनी Quality नहीं खोता।
- यह फॉर्मेट GIF की तरह 8 बिट और JPEG की तरह 24-बिट को सपोर्ट करता है।
- इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी कमी यह है कि यह Photography और Print करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता।
- Photography और Printing के लिए सबसे अच्छा फॉर्मेट JPEG ही माना जाता है।
ये भी पढ़ें:
What is Hacking| हैकिंग क्या है?
What is Dark Web| डार्क वेब क्या है?
Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?
Who is the inventor of Mobile Phone | मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है?