Google Search की मजेदार ट्रिक्स
Thank You
दोस्तों, आज गूगल के बारे बच्चा-बच्चा जानता है। गूगल एक बेहतरीन सर्च इंजन है। आज आपके दिमाग में कोई भी प्रश्न आता है तो तुरंत गूगल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके सर्च के कई सारे मजेदार ट्रिक्स भी हैं। जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो । आज के इस पोस्ट में हम आपको गूगल के मजेदार सर्च रिजल्ट के बारे में बताएंगे। ऐसे ट्रिक्स को जानकर उन लिंक्स का भरपूर फायदा उठाया जा सकता है-
1. Google Tetris
दोस्तों आपने बचपन में वीडियो गेम तो खेला ही होगा। उस दौर का भी एक अलग ही मजा था। वीडियो गेम में Tetris गेम होता था जिसमें एक ईंट को दूसरे ईंट से सेट करते हैं। अगर आप उस गेम को देखकर अपनी यादें ताजा करना चाहते हैं तो आप Google Tetris का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करें- Google Tetris
2. Google Mirror
गूगल मिरर का इस्तेमाल करके आप देख सकते हैं कि अगर गूगल सर्च इंजन को मिरर में देखा जाए तो कैसा लगेगा। जैसे यदि आप किसी भी चीज को शीशे में देखते हैं तो हर चीज उल्टी दिखाई देती है। ठीक वैसे ही गूगल सर्च इंजन भी उल्टा दिखाई देगा।
इस लिंक पर क्लिक करें- Google Mirror
3. Google Dinasaur-3D-Game
यह गेम तो आपने गूगल क्रोम में खेला ही होगा। आपने देखा होगा कि जब भी गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को विजिट करते हैं, उसी वक्त नेटवर्क चला जाए तो एक गेम आता है जिसको आप स्पेसबार का इस्तेमाल करके खेलते हैं। यही डायनासोर गेम है लेकिन यह गेम तब ही खेल सकते हैं जब कम्प्यूटर में नेटवर्क न हो। अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो Google Dinasaur-Game के माध्यम से खेल सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करें- Google Dinasaur 3D Game
4. Google Gravity
इस इफेक्ट से सभी आइटम नीचे गिर जाएंगे। सर्च बॉक्स में Google Gravity टाइप करके एंटर करें, या इस लिंक करें-
इस लिंक पर क्लिक करें- Google Gravity
5. Google Gravity Underwater
यह एक अद्भुत इफेक्ट है। जिसमें सभी खोज परिणाम भी पानी के नीचे तैरने लगते हैं। इस खोज के परिणाम आइटम पर क्लिक करें और बड़ी लहरें पैदा करने के लिए उन्हें माउस से नीचे से ऊपर फेंकें।
इस लिंक पर क्लिक करें- Google Gravity Underwater
6. Zerg Rush
गूगल के सर्च बॉक्स में Zerg Rush टाइप कर एंटर करें और मजेदार खेल खेलें। इस बनावटी खेल में “O” का समूह आपके सर्च रिजल्ट को खाने की कोशिश करता है और आप सर्च रिजल्ट को बचाने के लिए इन “O” को क्लिक करके उन्हें नष्ट कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करें- Zerg Rush
7. Google Fan
ये अब तक की सबसे अच्छी ट्रिक है। इसके लिए आप गूगल में Google Fan सर्च करेंगे और पहले वाले लिंक पर क्लिक करेंगें। आप देखेंगे कि आपको एक फैन दिखाई देगा। उसमें तीन बटनें दिखाई देंगी। बटनों के प्रेस करके आप ओरिजिनल फैन का आनन्द ले सकते हैं। इस फैन में फैन चलने का आवाज भी आती है।
इस लिंक पर क्लिक करें- Google Fan
8. Google Snake
आपने नोकिया फोन में Snake गेम तो खेला ही होगा। यहां पर आप गूगल में Google Snake सर्च करके Snake गेम खेल सकते हैं। नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक भी कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करें- Google Snake
9. Google 1998
यहां पर नाम से ही समझ में आ रहा होगा । जब आप गूगल में Google 1998 को सर्च करेंगे तो गूगल 1998 में कैसा दिखता था वो आपको दिखाई देगा। हालांकि यह ज्यादा रोचक नहीं होगा । बस आप देख सकते हैं कि गूगल का सर्च लुक 1998 में कैसा दिखता था।
इस लिंक पर क्लिक करें- Google 1998
10. Google Sphere
आपको गूगल पर जाना है उसमें सर्च करना है Google Sphere। आप देखेंगे कि सभी आइटम स्क्रीन पर तैरते हुए देखेंगे। जब आप सर्च बॉक्स में कुछ टाइप करके एंटर करेंगे तो आपके रिजल्ट भी तैरने लगेंगे। आप चारों ओर माउस घुमाकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करें- Google Sphere
आपने क्या सीखा-
दोस्तों, आज के पोस्ट में आपने कुछ सीखा तो नहीं होगा, लेकिन आपको आनन्द जरूर आया होगा क्योंकि ये साऱी गूगल की ट्रिक्स हैं। ऊपर हमने सिर्फ यह बताने का प्रयास किया है कि गूगल सर्च के अलावा और भी कई सारे काम भी करता है। अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे लाइक करें और आप चाहते हैं कि ये गूगल की ट्रिक आपने जानी है , इसे और लोग भी जाने तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है या किसी टॉपिक पर पोस्ट चाहते हैं हमें कमेंट कर सकते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम आपके सवालों का जवाब दें और आपके टॉपिक अपने ब्लॉग में प्रकाशित करें।
अन्य टॉपिक्स को भी पढ़ सकते हैं-
- What is IoT| IoT क्या है?
- What is Hacking| हैकिंग क्या है?
- What is Dark Web| डार्क वेब क्या है?
- Who is the inventor of Mobile Phone | मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है?
- Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?
- URLक्या है और URL कैसे काम करता है?
- गूगल क्रोम में वेबसाइट्स को कैसे ब्लॉक करते हैं?
- कम्प्यूटर में फायरवॉल कैसे Activate करें?
- कम्प्यूटर में फायरवॉल कैसे Activate करें?
- What is Shareware Software | शेयरवेयर सॉफ्टवेयर क्या होते हैं?
- What is Firewall | फायरवॉल क्या है?
- What is Cryptography | क्रिप्टोग्राफी क्या है?
- What is Cloud Storage | क्लाउड स्टोरेज क्या है?
- What is Computer Extensions | कम्प्यूटर एक्सटेंशन क्या होते हैं?
- What is Computer Virus | कम्प्यूटर वायरस क्या है?
- Computer and Control Panel | कम्प्यूटर और कंट्रोल पैनल
- What is Phone Root | फोन रूट क्या होता है?
- What is ChatGPT | चैटजीपीटी क्या है?
- What is Linux | लाइनेक्स क्या है?
- JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?
- पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें?
- What is Android | एंड्रॉयड क्या है?
- Program Files Vs Program Files(x86) in Windows: विंडोज में Program Files और Program Files(x86) फोल्डर क्यों होते हैं?
Thank You