Google Chrome में खुद का QR Code बनाएं
Google Chrome से QR Code कैसे बनाएं
दोस्तों, जैसा कि आपको पता है कि Google हर समय हमें नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताता रहता है। कभी गूगल किसी नये प्रोड्क्ट के बारे में बताता है तो कभी Search करने की नई-नई टेक्नीक(जैसे गूगल का Voice Assistant) के बारे में बताता है। अगर आज के समय में कुछ भी सीखना हो तो गूगल से बढ़िया कोई सर्च इंजन नहीं है। गूगल का ही एक प्रोड्क्ट है Google Chrome, जो कि एक Web Browser है। आज लोग सबसे ज्यादा Internet Surfing के लिए इसी Browser का प्रयोग करते हैं। हालांकि और भी बहुत सारे Web Browser हैं जैसे कि Mozilla Firefox, Apple Safari, Microsoft Edge, Opera इत्यादि, लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा इसी Web Browser का प्रयोग होता है। इस ब्राउजर के कई सारे Extensions भी हैं जो कि User का काम आसान करते हैं। Google Chrome के कई सारे फीचर्स हैं । दोस्तों आजकल आज हर जगह QR Code का प्रयोग होने लगा है, चाहें UPI से Payment करना हो या QR Code के माध्यम से किसी के App या Website पर पहुंचना हो। QR Code को स्कैन करके आप सीधे Code में दिये हुए लिंक पर पहुंच जाएंगें। आज के इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि आप अपना खुद का QR Code बना सकते हैं जो कि पूरी तरह काम करेगा क्योंकि यह गूगल का फीचर है जो कि गलत नहीं हो सकता है। तो इस पोस्ट को अन्त तक पूरा जरूर पढ़ियेगा।
QR Code बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:-
- सबसे पहले आप Google Chrome को ओपन करें।
- इसके बाद वो Website या वो लिंक खोलें, जिसका आप QR Code बनाना चाहते हैं।
- इसके बाद ऊपर Right Corner पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
4. फिर नीचे Save and Share पर क्लिक करें।
5. इसके बाद Create QR Code करें।
6. इसके बाद यहां पर Text Box में URL अपने आप आ जाएगा और अगर नहीं आता है तो आप यहां पर जो भी URL टाईप
करेंगे , ऊपर उसी का QR Code बन जाएगा।
7. ऊपर दिए गए QR Code को आप चेक कर सकते हैं, जो कि मेरी Website का है।
दोस्तों, ये पोस्ट आपको कैसा लगा, अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करना न भूलें।
ये भी जानें:-
What is Hacking| हैकिंग क्या है?
What is Dark Web| डार्क वेब क्या है?
What is Keyboard | कीबोर्ड क्या है?
Who is the inventor of Mobile Phone | मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है?