Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
दोस्तों, अगर आप Internet Browsing के लिए Google Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी भी वेबसाइट को विजिट करते हैं तो उसमें आपको लॉगइन करना पड़ता है और जैसे ही लॉगइन करते हैं तो Chrome Browser पासवर्ड को सेव करने के लिए Popup दिखाता है। जिसमें आपको Save और Cancel का बटन होता है। अगर आप Save करते हैं तो आपका पासवर्ड सेव हो जाता है। दोस्तों हम सभी अपने Personal Computer या Office के Computer में पासवर्ड इसलिए सेव करते हैं ताकि हमें प्रतिदिन बार-बार पासवर्ड न डालना पड़े और इसलिए भी पासवर्ड सेव करते हैं क्योंकि हम सभी कई सारी वेबसाइट पर विजिट करते हैं जहां डाटा डाउनलोड या साइट का कंटेंट देखने के लिए भी UserID और Password बनाना होता है तो हम सभी हर वेबसाइट का पासवर्ड याद नहीं रख सकते। इसलिए हम सभी पासवर्ड सेव कर देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्रोम ब्राउजर पर हमारे पासवर्ड कहां पर सेव होते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आप अपने Chrome Browser को ओपन करें
- इसके बाद Chrome पर दायें साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे। तीन डॉट पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Settings पर जायें।
4. Settings पर आने के बाद बांये साइड में आपको Settings के सारे Option दिखाई देंगे।
5. ऊपर से दूसरे नंबर पर Autofill and Passwords पर क्लिक करें।
6. जैसे ही आप Autofill and Password पर क्लिक करेंगे तो राइट साइड में आपको Google Password Manager का Option दिखाई देगा।
7. Google Password Manager ऑप्शन पर क्लिक करें।
8. Google Password Manager ऑप्शन पर क्लिक करने पर यह एक नये टैब में खुलेगा।
9. यहां आपको वो सारी वेबसाइट दिखाई देंगी जहां आपने पासवर्ड सेव किये होंगे।
10. अब जिस वेबसाइट के लॉगइन का पासवर्ड आपके देखना हो उसके आगे एस छोटा से एरो(ऊपर चित्र में) है उस पर क्लिक करें।
11. उसके बाद यहां आपको Username और Password dots में दिखाई देगा।
12. अगर आपको पासवर्ड देखना हो तो जहां पासवर्ड है वहां Eye की आईकन(ऊपर चित्र में देंखें) होगा , उस पर क्लिक करें।
13. आपको पासवर्ड दिखाई देगा। जो भी आपके सेव किया होगा।
दोस्तों , इस पोस्ट में मैने हर चीज स्टेप बाई स्टेप समझाने की कोशिश की है फिर भी अगर कुछ रह गया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बतांए। अगर इस पोस्ट से आपके कुछ सीखा हो तो , दूसरे लोग भी सीख सकें, उसके लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें:
Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?
What is Keyboard | कीबोर्ड क्या है?