Gmail का Confidential Mode क्या है?
दोस्तों, आज हर कोई ईमेल भेजने व रिसीव करने के लिए जीमेल का इस्तेमाल तो करता ही है। गूगल समय-समय पर नये अपडेट देता रहता है। गूगल ने जीमेल लॉगइन के लिए सिक्योरिटी फीचर में समय-समय पर परिवर्तन किया है, उदाहरण के लिए गूगल का टू-स्टेप वेरिफिकेशन। आपने जीमेल में देखा होगा कि ईमेल में सेंड पर क्लिक करते ही ईमेल जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और उसके बाद उसे रोक पाना असंभव हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आप किसी को मेल भेजे और वो मेल किसी को फॉर्वर्ड न हो या फिर आप चाहते हैं कि जिस किसी को मेल भेजें और उस मेल को देखने के लिए भी एक कोई कोड मांगे तो यह जीमेल के Confidential Mode से ही संभव है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है गूगल का Confidential Mode ।
G-Mail Confidential Mode क्या है?
दोस्तों हम लोग जो नार्मल मेल भेजते हैं , Confidential Mode उससे थोड़ा अलग होता है । नार्मल मेल में आप किसी को मेल भेजते हैं तो Recipient के पास मेल को Forward , Download आदि के ऑप्शन मिल जाते हैं , जबकि Confidential Mode में मेल की Expiry सेट कर सकते हैं, जिससे Recipient के पास मेल एक निश्चित समय के बाद दिखाई नहीं देगी और Confidential Mode में मेल फॉवर्ड और डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। गूगल Confidential Mode मैसेज भेजने के लिए सामान्य ईमेल प्रोटोकॉल का इस्तेमाल नहीं करता है बल्कि इस मोड के द्वारा भेजी गई मेल, जीमेल के सर्वर पर ही रहती है।
कैसे भेजें Confidential Mail:
- सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी से Sign in करें।
- मेल भेजने के लिए Compose पर क्लिक करें।
3. To में जिसको मेल भेजनी हो उसकी मेल आईडी टाइप करें।
4. Subject में टाइप करें।
5. इसके बाद मैसेज बॉडी में मैसेज टाइप करें।
6. इसके बाद नीचे जहां पर Bold, Italic , Font Size का ऑप्शन दिया है वहीं पर दायें साइड में आपको एक ताले का आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
7. ताले वाले आइकन पर क्लिक करते ही एक पॉअप खुलेगा।
8. ऊपर जो इमेज आपको दिखाई दे रही है। उसमें आा Set Expiration में जाकर मेल की Expiry सेट कर सकते हैं जैसे- Expires in one Day, One Week या One Month सेट कर सकते हैं।
9. ऊपर वाली इमेज में आपको Set Passcode भी दिखाई दे रहा होगा । इस ऑप्शन में आप Recipient का Mobile Number सेट कर सकते हैं। जिससे Recipient के पास जब मेल जाएगी तब Recipient अपना मोबाइल नम्बर एंटर करेगा तो उसके मोबाइल में एक Code आएगा। Recipient जैसै ही कोड को एंटर करेगा। वैसे ही Mail खुल जाएगी।
10. मोबाइल नंबर एंटर करते ही मैसेज बॉडी में एक Badge दिखाई देगा।
11. अब चलते हैं Recipient की स्क्रीन पर- जब Recipient के पास मेल आएगी तो कैसा दिखाई देगा।
12. Recipient को Send Passcode पर क्लिक करना होगा।
13. Send Passcode पर क्लिक करने के बाद एक कोड दिए हुए मोबाइल नंबर पर आएगा। वो कोड यहां पर एंटर करना होगा।
14. पासकोड एंटर करने के बाद मेल का मैसेज आपको दिखाई देने लगेगा।
15. मेल के मैसेज के साथ-साथ आपको मेल की एक्सपायरी भी दिखाई देगी। जिससे आपको पता चल जाएगा कि मेल की Validity कितनी है और दिए हुए समय के बाद मेल स्वत: ही डिलीट हो जाएगी।
दोस्तों, यह पोस्ट आपको कैसा लगा, इस पोस्ट में मैने सारी जानकारी , स्टेप बाई स्टेप बताने का प्रयास किया है। उम्मीद करता हूं कि ये पोस्ट आपको जरूर अच्छा लगा होगा। अगर इस पोस्ट से आपने कुछ सीखा हो तो, इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और भी लोग इससे सीख सकें।
ये भी पढ़ें:
Google Chrome में खुद का QR Code बनाएं
JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?