BlogWindows Tricks

Computer General Shortcut Keys

दोस्तों,  आज के समय में कम्प्यूटर में एक्सपर्ट उसी को माना जाता है जो बहुत ही कम समय में किसी काम को करें। वैसे देखा जाए तो आज लगभग हर किसी को कम्प्यूटर आता है लेकिन स्मार्ट वर्क किसी किसी को आता है। यदि आप कमप्यूटर पर स्मार्ट वर्क करते हैं तो आप भी स्मार्ट होगे और आपके ऑफिस के लोग और आपका बॉस भी आपकी वैल्यू को समझेगा तो यहां पर नीचे कुछ सामान्य कीबोर्ड शॉर्टकट कीज को बताया गया है जो कम्प्यूटर में बहुत प्रयोग होती है। ये शॉर्टकट कीज आपके बहुत काम आ सकती हैं।

Computer General Shortcut Keys

Shortcut KeysDescription
F1इस बटन को दबाने पर कंप्यूटर सहायता ‘Help’ खुलेगा, जहां से आप माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दी गई जानकारी को सर्च करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।
F2इस बटन की मदद से आप किसी फाइल या फोल्डर का नाम दोबारा बदल सकते हैं।
F3इस बटन की मदद से आप कंप्यूटर सर्च खोल सकते हैं जहां से फाइल फोल्डर को खोजा जा सकता है।
F4इस बटन की मदद से एड्रेस बार को एक्सप्लोर किया जा सकता है।
F5इस बटन की मदद से आप कंप्यूटर को Refresh कर सकते हैं।
Ctrl+CControl एवं C को एक साथ दबा कर आपक किसी भी सेलेक्टेड आइटम को कॉपी कर सकते हैं।
Ctrl+Xइन दोनो बटन को एक साथ इस्तेमाल करने पर आप कॉपी करने के बजाय कट कर सकते हैं।
Ctrl+Vकट या कॉपी की गई चीजों को पेस्ट करने के लिए इन दोनों बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Ctrl+Zइन दोनों बटन को एक साथ दबा कर आप किए गए गलती को ठीक कर सकते हैं। इसे UNDO के नाम से जाना जाता है।
Ctrl+YUNDO से पहली वाली स्थिति में आने के लिए इन दोनों बटन का उपयोग करें। इसे REDO के नाम से जाना जाता है।
Deleteइस बटन की मदद से आप सेलेक्टेड फाइल या फोल्डर को डिलीट ‘मिटा’ सकते हैं। अगर हम किसी डाटा को डिलीट करते हैं तो वह डाटा रिसाइकल बिन में जाता है और उस डाटा को दोबारा आप वापस पा सकते हैं, इसके लिए आप डेस्कटॉप पर बने रिसाइकिल बिन आइकन को क्लिक या सिलेक्ट कर खोल ले आपकी फाइल आपको दिखेगी उस पर राइट क्लिक करें एवं रिस्टोर ऑप्शन का चुनाव करे डाटा अपने पुराने लोकेशन जहां से डिलीट हुई है वहां रिस्टोर हो जाएगी।

नोट: अगर आप शिफ्ट बटन के साथ डिलीट बटन का प्रयोग करेंगें तो डाटा रिसाइकिल बिन में स्टोर नहीं होगा बल्कि सीधा डिलीट(बिना रीसायकिल बिन में जाए) हो जाएगा और आपको उसे वापस पाने के लिए डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी।
Shift+Dइन दोनों बटन को एक साथ दबा कर भी सेलेक्टेड आइटम को डिलीट किया जा सकता है।
Ctrl+Arrow keyकंट्रोल बटन के साथ एरो बटन का इस्तेमाल जब आप टाइपिंग कर रहे हों उस समय कर सकते हैं।
Ctrl+Right Arrowइन दोनो बटन को एक साथ प्रयोग करने पर यह कर्सर को एक शब्द आगे मूब कर देगा।
Ctrl+Left Arrowइन दोनों बटन को एक साथ प्रयोग करने पर यह कर्सर को एक शब्द पीछे मूव कर देगा।
Ctrl+Down Arrowइन दोनों बटनों को एक साथ प्रयोग करने पर यह कर्सर को अगले पैराग्राफ के प्रारम्भ में मूव कर देगा।
Ctrl+Up Arrowइन दोनों बटन को एक साथ प्रयोग करने पर यह कर्सर को पिछले पैराग्राफ के प्रारम्भ में मूव कर देगा।
Ctrl+Shift with an arrow keyटाइप किए गए टेक्स्ट ब्लॉक या समूह को सिलेक्ट करने के लिए ctrl, shift एवं किसी भी arrow key का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Ctrl+Mouse scroll wheelइन दोनो बटन को एक साथ प्रयोग करने पर डेस्कटॉप के आइकन का साइज छोटा या बड़ा कर सकते हैं, अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हो तो पहले माउस से डेस्कटॉप पर क्लिक करें फिर कंट्रोल बटन को दबा कर माउस व्हील को धीरे धीरे दोनों दिशाओं में घुमा कर देखें साइज घटने एवं बढ़ने लगेगा।
Ctrl+F4इस शॉर्टकट की का प्रयोग किसी एक ही सॉफ्टवेयर में कई सारी फाइलों में से एक्टिव फाइल को बंद करने के लिए करते हैं।
Ctrl+Shift+ESCइन तीनों Keys का एक साथ प्रयोग करने पर Task Manager खुलता है। आप Task Manager को Run Command से भी खोल सकते हैं। Run में जाकर Taskmgr टाइप करने के बाद एंटर प्रेस करें।
Alt+Spacebarइन दोनों बटनों को एक साथ प्रेस करने पर किसी भी Active Window का Shortcut Menu खुल जाएगा।
Ctrl+Aइन दोनो बटनों के प्रयोग से आप किसी Document अथवा Window में सभी आइटम को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Alt+F4इस शॉर्टकट की के प्रयोग से किसी भी एक्टिव विंडों या प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं।

कम्प्यूटर में अपना ज्ञान चेक करें:

  1. Computer Fundamental Quiz 1
  2. Computer Fundamental Quiz No. 2
  3. Computer Fundamental Quiz No. 3
  4. Computer Fundamental Quiz 4

इनके बारे में जानें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *