Technology

What is Cloud Storage | क्लाउड स्टोरेज क्या है?

जब से कम्प्यूटर बना है तब से लेकर आज तक जब हम एक डिजिटल युग में आ चुके हैं। जहां सभी काम कम्प्यूटर और इंटरनेट से ही किए जाते हैं और ऐसे में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम हमें डेटा स्टोरेज की आती है। वक्त के साथ-साथ हमारे स्टोरेज ने भी कई रूप बदले हैं जहां कभी सिर्फ कम्प्यूटर में ही डेटा स्टोर होता था फिर इसकी जगह फ्लॉपी ने ले ली। फ्लॉपी के बाद CD(Compact Disc)(700MB) आई। जिसका स्टोरेज फ्लॉपी से कहीं अधिक था। सीडी के साथ-साथ पेनड्राइव भी चलन में आ गई थी। लोग पेनड्राइव का प्रयोग करने लगे थे। उसके बाद DVD(Digital Versatile Disc) बाजार में आई । इसका प्रयोग बहुत ज्यादा होने लगा था क्योंकि इसका स्टोरेज पेनड्राइव की तुलना में अधिक था और सीडी व डीवीडी में वायरस आने की संभावना भी बहुत कम थी जबकि पेनड्राइव में वायरस बहुत ज्यादा आता है। आज सबसे ज्यादा वायरस पेनड्राइव से ही आता है इसलिए लोग डाटा रखने के लिए डीवीडी का ही प्रयोग करते हैं। डीवीडी से भी बड़ी डिस्क ,ब्लूरे डिस्क है जिसका स्टोरेज  लगभग 50 जीबी तक है और इसके बाद External Hardisk, SSD आदि भी आ चुके हैं। आज हम सभी कम्प्यूटर स्टोरेज से लेकर क्लाउड स्टोरेज आ चुके हैं तो आपने क्लाउड स्टोरेज का नाम तो सुना ही होगा। आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्लाउड स्टोरेज क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं।

What is cloud storage Google Drive Amazon Amazon Drive Microsoft One Drive One Drive JioCloud iCloud dropbox cloud computing

क्लाउड स्टोरेज क्या है?

क्लाउड स्टोरेज डाटा को स्टोर करने का डिजिटल माध्यम कहलाता है। इसमें डाटा फोन या कम्प्यूटर में स्टोर के बजाय किसी दूसरे कंपनी के सर्वर पर स्टोर होता है और इसका सीधा सा मतलब है कि इस डाटा को हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठ के एक्सेस कर सकते हैं यानि आपको पेनड्राइव या हार्डडिस्क साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है। इस डाटा का Management, Hosting कम्पनी के पास होता है। इसमें डाटा स्टोरेज के लिए एप्लीकेशन होती है और स्टोरेज स्पेस भी अलग-अलग कम्पनियों द्वारा प्रदान किया जाता है। जैसे आपने गूगल ड्राइव के बारे में सुना होगा। अगर थोड़ा लॉजिकल रूप से समझा जाए तो क्लाउड स्टोरेज, डाटा स्टोरेज का एक मॉडल है। जहां  डिजिटल डाटा लॉजिकल पूल में स्टोर किया जाता है। कुछ कम्पनियां लगभग 10 या 15 जीबी तक का फ्री स्टोरेज देती हैं। क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस करने के लिए आपके पास केवल एक कम्प्यूटर या फोन और उसके अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

-:क्लाउड स्टोरेज देने वाली कम्पनियों के नाम:-

What is cloud storage Google Drive Amazon Amazon Drive Microsoft One Drive One Drive JioCloud iCloud dropbox cloud computing

  1. Google Drive

अगर फ्री स्टोरेज की बात की जाए तो सबसे ज्यादा स्पेस गूगल ड्राइव में ही मिलता है। इसका फ्री स्टोरेज 15 जीबी है। गूगल ड्राइव की सर्विस बहुत तेज भी है और यूजर फ्रेंडली भी है। इसे कोई भी आसानी से एक्सेस कर सकता है। इसमें स्टोरेज के साथ-साथ आपको ऑफिस के सारे टूल्स भी मिलते हैं जैसे Google Sheets, Google Docs, Google Slides, Google Forms, Google MyMap, Google Sites, Google AppScript इत्यादि। इसे एक्सेस करना बहुत ही आसान है। यदि आपके पास जीमेल आईडी है तो उसी जीमेल आईडी से ही गूगल ड्राइव को एक्सेस कर सकते हैं। सामान्य प्रयोग के लिए 15 जीबी का स्टोरेज पर्याप्त है लेकिन अगर 15 जीबी का स्पेस भर गया है तो इससे ज्यादा का स्पेस आप कुछ वार्षिक मूल्य पर खरीद सकते  हैं। इसे आप एंड्रायड में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  2. Microsoft One Drive

वन ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है। इसे आप कम्प्यूटर और एंड्रायड में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें लगभग 5 जीबी तक का फ्री स्टोरेज मिलता है। उसके ऊपर फाइल को स्टोर करने के लिए आपको कुछ रूपये चुकाकर स्टोरेज खरीदना होगा। वन ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8,10 और 11 के साथ में ही मिलता है।

  3. Amazon Cloud Storage

अमेजन ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी कम्पनी है। अमेजन के बारे में आप सिर्फ इतना ही जानते होंगे कि इससे सिर्फ सामान खरीदा व बेचा जा सकता है लेकिन आप अमेजन से Affiliate Marketing भी कर सकते हैं। यह हमें किंडल डिवाइसेस की भी सुविधा देता है। किंडल का मतलब ऐसी डिवाइस जिसमें आप कई सारी बुक्स खरीद सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन पढ़ भी सकते हैं। अमेजन इसके अलावा हमें 5 जीबी का फ्री स्टोरेज देता है जिसमें आप फोटोज को अनलिमिटेड स्टोर कर सकते हैं। अमेजन आपको 3 महीने का फ्री ट्रायल भी ऑफर करता हैं। इसमें भी अगर आप 5 जीबी से ज्यादा का स्टोरेज चाहते हैं तो आप कुछ रूपये चुकाकर अधिक स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं।

  4. DropBox

यह सबसे पसंदीदा क्लाउड स्टोरेज है क्योंकि इसका Installation बहुत ही आसान है, यह काफी भरोसेमंद है और इस्तेमाल करने में यूजर फ्रेंडली है। यह आपकी फाइल्स को क्लाउड के माध्यम से ऑनलाइन रखता है तथा आप Dropbox की बेवसाइट से इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। यह सारे प्लेटफार्म पर उपलब्ध है जैसे Windows, Mac, Linux और Android .

  5. JioCloud

जिओ क्लाउड भी एक क्लाउड स्टोरेज ही है। यहां पर स्टोरेज में थोड़ा सा अन्तर है । अगर आपके पास जिओ का एक्टीवेटेड नंबर है और उससे आप लॉगइन करते हैं तो आपको 5 जीबी तक का फ्री स्टोरेज मिलेगा और अगर आपके पास जिओ का नंबर नहीं है तो आपको 2 जीबी तक का फ्री स्टोरेज मिलेगा। जिओ क्लाउड में भी आप अपनी फोटोज, डॉक्यूमेन्ट्स, ऑडियो, वीडियो और संदेश सेव कर सकते हैं और इसे मोबाइल में जिओ ऐप के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस कर सकते हैं।

-:क्लाउड स्टोरेज के प्रकार:-

  1. पर्सनल क्लाउड स्टोरेज

पर्सनल क्लाउड स्टोरेज का मतलब जिसका एक्सेस सिर्फ आपको दिया गया हो। पर्सनल क्लाउड स्टोरेज को “मोबाइल क्लाउड स्टोरेज” के नाम से भी जाना जाता है। जैसे: Google Drive यह पर्सनल क्लाउड स्टोरेज का एक प्रकार है। इसमें गूगल ड्राइव आपकी की आईडी और पासवर्ड से एक्सेस होगा लेकिन अगर आपने गूगल ड्राइव की कुछ फाइलों का एक्सेस Publicly दिया है तो फिर उन फाइलों को कोई भी एक्सेस व डाउनलोड कर सकता है। इसी प्रकार iCloud भी पर्सनल क्लाउड स्टोरेज है। पर्सनल क्लाउड में डेटा सिंकिग की भी सुविधा होती है  और इसे किसी भी डिवाइस के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।

  2. पब्लिक क्लाउड स्टोरेज

पब्लिक क्लाउड स्टोरेज में कोई संस्था अपना सारा डाटा किसी क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर के पास स्टोर करती है। इस डाटा को दूसरी कंपनियां भी एक्सेस कर सकती हैं। इसका डाटा पब्लिक यूज के लिए होता है लेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्सन देना होता है यानि कुछ रूपये देकर आप कंपनी का डाटा एक्सेस कर सकते हैं। पब्लिक क्लाउड स्टोरेज में डाटा कंपनी टू कंपनी एक्सेस किया जा सकता है।

  3. हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज

यह पब्लिक और प्राइवेट का मिला जुला रूप होता है। इसमें कुछ डाटा संस्था के डाटा सेंटर पर तथा कुछ पब्लिक क्लाउड स्टोर पर रखा जाता है।

-:क्लाउड स्टोरेज के लाभ:-

  1. इसमें डाटा को पूरी दुनिया में कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है बशर्ते आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  2. इसमें डाटा एक जगह पर स्टोर होता है और किसी भी प्रकार का बदलाव करने पर सभी यूजर को एक जैसा दिखता है।
  3. क्लाउड स्टोरेज की सहायता से कोई भी कंपनी बहुत सारे रिसोर्सेज जो किसी दूसरी संस्था में लगे हैं, उनका प्रयोग कर सकती है।
  4. इसमें आपका डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
  5. इसके स्टोरेज स्पेस भर जाने पर , अधिक स्पेस खरीदने की भी सुविधा रहती है।
  6. इसमें डाटा फेलियर रेट बहुत कम होता है।
  7. क्लाउड स्टोरेज से वर्चुअल मशीन को एक डाटा सेंटर से दूसरे डाटा सेंटर तक पहुंचाया जा सकता है।

-:क्लाउड स्टोरेज के नुकसान:-

  1. क्लाउड स्टोरेज का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमें डाटा पर आपका कोई नियंत्रण नहीं रहता है बल्कि पूरा नियंत्रण कंपनी का होता है।
  2. अगर किसी कारणवश क्लाउड कंपनी थोड़े से भी समय के लिए बंद हो जाए या कंपनी का सर्वर डाउन हो जाए तो आप डाटा को एक्सेस नहीं कर सकते हैं।
  3. अगर आपके पास स्लो इंटरनेट कनेक्शन है तो आपकी फाइल डाउनलोड में समय लगा सकती है।
  4. जब तक फ्री स्पेस भर न जाए तब तक तो कोई प्रोब्लम नहीं लेकिन अगर स्पेस भर गया तो आपको रूपये खर्च कर स्पेस खरीदना ही पड़ेगा।

आपने क्या सीखा:-

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने क्लाउड स्टोरेज के बारे में बताया है। क्लाउड स्टोरेज क्या है, कौन-कौन सी कम्पनियां , क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देती हैं। क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते हैं,। क्लाउड स्टोरेज के क्या लाभ और नुक्सान है। आज के समय में इन सभी चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारा ज्यादा से ज्यादा समय कम्प्यूटर या मोबाइल में ही बीतता है। आज हम सभी के पास बहुत ज्याद डाटा हो गया है । चाहें आपकी पर्सनल फोटोज हो, या किसी शादी , बर्थडे पार्टी की वीडियो हो या आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग हो या फिर आपकी कम्पनी का  कोई डाटा हो । अगर आप पेनड्राइव में डाटा रखते हैं तो वायरस के कारण आपकी फाइलें डिलीट भी हो सकती हैं या फिर अगर आप कम्प्युटर में फाइलें रखते हैं तो मान लीजिए कि अगर आपका कम्प्युटर क्रैश हो जाए तो आपको सारा डाटा तो डिलीट व खराब हो जाएगा। इन्हीं सारी समस्याओं को देखते हुए हम सभी को अपना डाटा क्लाउड पर ही रखना चाहिए। इसे आप दुनिया में कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर करें। अगर कोई सुझाव देना हो या कम्प्युटर से सम्बन्धित कुछ पूछना हो तो हमें  कमेंट करें । हमारी कोशिश रहेगी कि आपके सारे सवालों का जवाब दे सकें।

इन्हें भी पढ़ें:-

  1. What is Dark Web| डार्क वेब क्या है?
  2. What is Hacking| हैकिंग क्या है?
  3. What is Keyboard | कीबोर्ड क्या है?
  4. Who is the inventor of Mobile Phone | मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है?
  5. Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?
  6. Program Files Vs Program Files(x86) in Windows: विंडोज में Program Files और Program Files(x86) फोल्डर क्यों होते हैं?
  7. Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
  8. JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?
  9. What is Computer Extensions | कम्प्यूटर एक्सटेंशन क्या होते हैं?
  10. What is Computer Virus | कम्प्यूटर वायरस क्या है?
  11. Computer and Control Panel | कम्प्यूटर और कंट्रोल पैनल
  12. Computer and Control Panel | कम्प्यूटर और कंट्रोल पैनल
  13. What is ChatGPT | चैटजीपीटी क्या है?
  14. What is Software | सॉफ्टवेयर क्या है?
  15. Computer Fundamental Questions| कम्प्यूटर फंडामेंटल प्रश्न
  16. Gmail का Confidential Mode क्या है?
  17. पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें?
  18. Google Chrome में खुद का QR Code बनाएं
  19. What is Android | एंड्रॉयड क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *