Blog

What is Blog | ब्लॉग क्या होता है?

दोस्तों, आज हमारे देश में बेरोजगारी हर दिन बढ़ती जा रही है। सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं रह गया है। प्रतियोगिता हर दिन बढ़ती जा रही है। परीक्षा का पैटर्न कठिन होता जा रहा है और प्राइवेट नौकरी बहुत है लेकिन सैलरी बहुत कम होती है जिससे घर चला पाना आसान नहीं होता है लेकिन आज का युग इंटरनेट का युग है हर मोबाइल में इंटरनेट उपलब्ध है। लोग आज कल ज्यादा से ज्यादा समय  मोबाइल पर ही बिताते हैं। आजकल हम सभी जितना इंटरनेट से सीखते हैं उतना न्यूजपेपर या किताबों से नहीं सीख पाते हैं तो बेरोजगारी के इस दौर में घर बैठे पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है। पहले एक समय था किसी व्यक्ति के पास टैलेंट होता था लेकिन टैलेंट को दिखाने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं होता था लेकिन आज प्लेटफॉर्म की कोई कमी नहीं है। आज आप घर बैठे पैसा आसानी से कमा सकते हैं अगर आपके पास कोई टैलेंट है तो आप यूट्यूब पर वीडियो बना सकते हैं या फिर अगर लिखने का शौक है तो आप अपने विचार किसी भी विषय पर इंटरनेट पर शेयर कर सकते हैं जिससे आप अपने विचार तो शेयर करेंगें ही साथ ही उससे आपकी कमाई भी होगी तो आज ऐसे ही एक तरीके के बारे में सीखेंगें जिसे हम सभी ब्लॉग(Blog) के नाम से जानते हैं।

ब्लॉग क्या होता है?

दोस्तों ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट ही होती है लेकिन वेबसाइट और ब्लॉग में अन्तर होता है। वेबसाइट को कई सारे लोग मिलकर चलाते हैं तथा वेबसाइट का कंटेंट Static होता है जैसे किसी कम्पनी की वेबसाइट और ब्लॉग का पूरा कन्ट्रोल यूजर के हाथों में होता है। ब्लॉग का मतलब होता है कि अपने विचारों , शब्दों को लोगों तक पहुंचाना । जैसे मान लीजिए कि आपको कॉमर्स  का बहुत अच्छा ज्ञान है तो आप कमाने के लिए किसी कोचिंग सेन्टर में पढ़ाओगे या फिर ट्यूशन पढ़ाओगे तो उससे आप ज्यादा नहीं कमा सकते हैं और उससे आपको बहुत कम लोग ही जानेंगें लेकिन वहीं अगर आप कोचिंग के साथ साथ अपना ब्लॉग बनाते हैं और उस पर किसी टॉपिक(जैसे कॉमर्स) के बारे में अपने विचार को शेयर करेंगें ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगें और अन्य लोगों को शेयर भी करेंगें। इससे आप बहुत ज्यादा कमा सकते हैं। बस आपको अपने टॉपिक पर एक अच्छा सा ब्लॉग लिखना है और उसे पोस्ट कर देना है।

blog blogger blogging

ब्लॉगिंग करने के क्या-क्या फायदे हैं?

दोस्तों, ब्लागिंग करने के कई सारे फायदे हो सकते हैं जैंसे आप अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं साथ ही ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इससे आपको ज्यादा से  ज्यादा लोग जानने लगेंगें। आपका नेटवर्क बहुत बड़ा हो जाएगा और जिस टॉपिक पर आप लोगों को बताएंगें उससे लोगों को सीखने में मदद मिलेगी। आपका खुद का ज्ञान  बढ़ेगा साथ ही आप नए नए चीजों के बारे में सीखेंगें।

ब्लॉगर किसे कहते हैं?

दोस्तों जैसे इंटरनेट यूज करने वाले को इंटरनेट यूजर कहा जाता है, कंप्यूटर यूज करने वाले को कंप्यूटर यूजर कहा जाता है या फिर मोबाइल यूज करने वाले को मोबाइल यूजर कहा जाता है ठीक उसी प्रकार ब्लागिंग करने वाले को ब्लॉगर(Blogger) कहा जाता है। एक व्यक्ति एक से अधिक ब्लाग बना सकता है और उसे चला भी सकता है।

  ब्लॉगर कई प्रकार के होते हैं-

  1.  पार्ट टाइम ब्लॉगर:

पार्ट टाइम ब्लागर वो होते हैं जो नौकरी करते हैं और जब उऩ्हे समय मिलता है तब वे ब्लागिंग करते हैं। इसका एक तो फायदा यह होता है कि ऩौकरी से तो पैसा कमा ही रहे हैं साथ ही खाली समय में भी पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों, शुरू में ब्लागिंग में कई सारी दिक्कतें आती हैं क्योकिं ज्यादा जानकारी नहीं होती है कि कैसे ब्लाग बनाएंगें या फिर होस्टिंग क्या होती है , होस्टिंग कैसे खरीदते हैं। बाद में सारी परेशानियां खत्म हो जाती है। सारी चीजें जानने के बाद फ्लो बन जाता है और  फ्लो बनने के बाद तो आप टैबलेट या फिर मोबाइल से भी ब्लागिंग कर सकते हैं।

  2.  फुल टाइम ब्लॉगर:

फुल टाइम ब्लॉगर वो होते हैं जो अपना पूरा समय ब्लॉग में ही देते हैं अर्थात जिनका मुख्य साधन ब्लॉग ही होता है और ऐसे ब्लॉगर ज्यादातर समय सोशल मीडिया में पोस्ट या फिर कंटेट राइटिंग लिखने में ही बिताते हैं। फुल टाइम ब्लॉगर सारा समय नई नई रिसर्च करने में ही लगाते हैं।

  3.   प्रोफेशनल ब्लॉगर:

ऐसे ब्लॉगर जो किसी कंपनी के लिए कंटेंट लिखते हैं या फिर ब्लॉग लिखते हैं उन्हें प्रोफेशनल ब्लॉगर कहते हैं। इनका काम दूसरी कंपनियों की वेबसाइट तथा उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करना है जैसा कि आप देखते हैं कि कई साई न्यूज चैनल के पोस्ट या फिर किसी कंपनी के पोस्ट दिखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं तो ऐसे ब्लॉगर प्रोफेशनल ब्लॉगर कहे जाते हैं।

ब्लॉग में ‘Niche’ क्या होता है?

दोस्तों, ब्लॉग में Niche वो टॉपिक होता है जिस पर आपने अपना ब्लॉग बनाया है या जिसके बारे में अपना ज्ञान शेयर कर रहे हैं। ऐसे कई सारे विषय हैं जिन पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। यहां पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है कि ये ‘Niche’ क्या है या फिर सीधे शब्दों में अगर कहे तो ‘Niche’ को ‘Subject’ भी कहते हैं।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं?

दोस्तों, ये बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है कि ब्लॉग तो बना लिया पर इससे पैसे कैसे कमाये।

इससे पैसे कमाने से पहले ये जानना बहुत महत्पूर्ण है कि आपने होस्टिग खरीदी है या फिर फ्री होस्टिंग का प्रयोग कर रहे हैं। दोस्तों सबसे जरूरी है कि आपको अपने ब्लॉग के लिए एक होस्टिंग खरीदनी है यानि एक डोमेन नेम क्योंकि पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। तो यहां पर मैं बता रहा हूं कि आप कहां कहां से होस्टिंग खरीद सकते हैं-

  1. Hostinger.in
  2. Bluehost.in
  3. Hostgator.in
  4. Godaddy.com
  5. Bigrock.in

ऊपर बतायी गयी किसी भी होस्टिंग कंपनी से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं।

होस्टिंग खरीदने के बाद आपके ब्लॉग पर कुछ महत्वपूर्ण पेजों का होना जरूरी है जैसे:-

  1. About us
  2. Privacy Policy
  3. Contact us
  4. Disclaimer
  5. Terms and conditions

 इसके बाद आपको Google Adsense से Approval लेना होता है। दोस्तों, गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को चेक करेगा कि कहीं आपके ब्लॉग पर डुप्लीकेट कटेंट तो नहीं है और ऊपर बताये गये सारे पेज को चेक करेगा इसके बाद एक या दो हफ्ते के अन्दर आपको आपके ब्लॉग  पर Ads लगाने का Approval मिल जायेगा। इसके बाद आपके बस अपने हर पोस्ट में गूगल Ads लगाने हैं और जितने ज्यादा आपके Ads पर क्लिक होगा उतनी आपकी कमाई होगी।

नोट :

मगर दोस्तों, यहां पर बहुत ही ध्यान देना होगा कि आपको अपने Ads पर खुद से क्लिक नहीं करना है और न ही अपने किसी सहयोगी से बार बार क्लिक  करवाना है वरना आपका Adsense Approval कैंसिल हो जाएगा । Ads पर क्लिक बिलकुल नैचुरल होना चाहिए।

ब्लॉग कौन-कौन बना सकता है?

ब्लॉग को कोई भी बना सकता है। इसके लिए किसी विशेष Skills की जरूरत नहीं होती है और न ही किसी प्रकार की डिग्री की जरूरत पड़ती है। बस उस व्यक्ति के पास किसी विशेष टॉपिक (Niche) के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसे निम्नलिखित लोग बना सकते हैं:-

  1. सामान्य व्यक्ति
  2. स्कूल या कॉलेज का स्टूडेंट
  3. कोई शिक्षित महिला
  4. कोई भी नौकरी करने वाला व्यक्ति

ब्लॉग कहां-कहां बना सकते हैं?

ब्लॉगिंग बनाने के केवल दो ही प्लेटफार्म हैं:-

  1. Blogger.com [यह गूगल द्वारा बनाया हुआ प्लेटफार्म है और यहां होस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ती है]
  2. WordPress.com [यहां पर ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। ]

दोस्तों, अगर आप होस्टिंग नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपको blogger.com पर ब्लॉग बनाना चाहिए और अगर आप होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको WordPress.com पर जाना चाहिए। वैसे WordPress User Friendly होता है और ज्यादातर लोग WordPress पर ही ब्लॉग बनाते हैं। आप ये जो पोस्ट पढ़ रहे हैं ये मेरा ब्लॉग भी WordPress पर ही बना हुआ है।

ब्लॉग के महत्वपूर्ण ‘Niche’ हैं-

  1. Education (किसी भी विषय पर जैसे- Commerce, Tech, Computer, Programming Languages)
  2. Food
  3. Gaming
  4. Politics
  5. Business
  6. Automobile
  7. Personal
  8. Motivational
  9. Spiritual
  10. Film
  11. Life Style
  12. Fitness
  13. Finance

ब्लॉगर की क्या-क्या जिम्मेदारी होती है?

एक ब्लॉगर का काम केवल पोस्ट लिखना और उसे पोस्ट करना ही नहीं हैं और भी कई सारी जिम्मेदारी होती है जैसे-

  1. नये नये आर्टिकल के लिए रिसर्च करना
  2. अपने आर्टिकल के लिए एक अच्छा Thumbnail सेट करना
  3. वेबसाइट की स्पीड और अन्य समस्याओं को ठीक करना
  4. लगातार कमेंट्स को पढ़ना और उसका समय पर जवाब देना
  5. दूसरों के ब्लॉग को सीखना और उनसे कुछ नया सीखना
  6. अपने ब्लॉग पर Ads के लिए सेटिंग करना
  7. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने ब्लॉग पहुँचाने के लिए योजनाएं बनाना

आपने क्या सीखा-

दोस्तों, आज के समय में सबसे जरूरी है पैसा कमाना। अगर आपके पास टैलेंट है और किसी भी चीज  का अच्छा ज्ञान है तो आप उसे ब्लॉग के जरिए समझा सकते हैं और साथ ही पैसा भी कमा सकते हैं। ऊपर के पोस्ट में हमने लगभग हर चीज को समझाने का प्रयास किया है लेकिन अगर फिर भी कोई चीज पोस्ट में रह गयी है या कोई ऐसा टॉपिक जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम आपके टॉपिक को ब्लॉग में प्रकाशित करें। पोस्ट से आपने कुछ सीखा हो तो इस पोस्ट को लाइक करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर भी करें।

Related Post:

  1. Computer and Control Panel | कम्प्यूटर और कंट्रोल पैनल
  2. What is Computer Virus | कम्प्यूटर वायरस क्या है?
  3. What is Phone Root | फोन रूट क्या होता है?
  4. What is ChatGPT | चैटजीपीटी क्या है?
  5. What is Software | सॉफ्टवेयर क्या है?
  6. Gmail का Confidential Mode क्या है?
  7. पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें?
  8. Google Chrome में खुद का QR Code बनाएं
  9. JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?
  10. Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
  11. Program Files Vs Program Files(x86) in Windows: विंडोज में Program Files और Program Files(x86) फोल्डर क्यों होते हैं?
  12. Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?
  13. Who is the inventor of Mobile Phone | मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है?
  14. What is Keyboard | कीबोर्ड क्या है?
  15. What is Dark Web| डार्क वेब क्या है?
  16. What is IoT| IoT क्या है?
  17. Keyboard की F1 से लेकर F12 तक के कीज का प्रयोग क्या होता है?
  18. नोटपैड की पाँच जादुई ट्रिक्स
  19. Windows Run Commands
  20. Computer Operator में कैरियर कैसे बनाएं?
  21. OSI Reference और TCP/IP Model क्या है?
  22. Computer Abbreviations
  23. Computer Abbreviations
  24. Networking Questions | नेटवर्किंग प्रश्न
  25. Networking Question and Answers Part 2| नेटवर्किंग प्रश्न व उत्तर भाग-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *