Internet and Networking

URLक्या है और URL कैसे काम करता है?

दोस्तों, वेबसाइट, कई सारे वेब पेजज का कलेक्शन होती है और किसी भी वेबसाइट के ऐड्रेस को URL कहते हैं। अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वेब ऐड्रेस या Domain Name किसी विशेष File, Directory या Website के पेज का एक Address होता है। जैसे कि https://www.google.com, इसे URL भी कहते हैं। आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी वेबसाइट के URL को ओपन करते हैं तो जो पहला पेज खुलता है वह वेबसाइट को होमपेज कहलाता है। किसी भी वेबसाइट का ऐड्रेस, Protocol, Domain Name के साथ शुरू होता है और Domain Code के साथ ही समाप्त होता है।

किसी वेबसाइट का URL इस तरह से होता है जैसे https://www.google.com में, http हाइपरटेक्सट ट्रांसफर प्रोटोकॉल, लेकिन आपने कभी-कभी Https भी देखा होगा। यहां पर केवल http का मतलब होता है कि आपकी वेबसाइट सिक्योर नहीं हैं जबकि https का मतलब होता है कि आपकी वेबसाइट सिक्योर है। यहां पर S का मतलब Security(SSL Certificate) होता है। www, वर्ल्ड वाइड वेब, google डोमेन नेम, वास्तव में यह एक खास वेबसाइट का नाम होता है।  डोमेन नेम एक इंटरनेट प्रोटोकॉल(IP) रिसोर्सेस को इंटरनेट के माध्यम से प्रस्तुत करता है। दरअसल किसी भी वेबसाइट का यूआरएल एक IP Address होता है। जरा सोचिए कि अगर इन वेबसाइटों को अगर कोई नाम न दिया गया होता और सबका केवल आईपी ऐड्रेस ही होता तो हम सभी कितने आईपी ऐड्रेस याद रख पाते इसीलिए आईपी ऐड्रेस को नाम दिया गया जो कि बाद में यूआरएल कहलाए। .com(Dot com) डोमेन कोड, हर डोमेन कोड यह दर्शाता है कि वेबसाइट किस तरह कि है जैसे:

.comCommercial
.govGovernment
.eduEducational
.orgOrganization
.milMilitary
.netNetwork
.inIndia
.nic.inNational Informatics Centre(India)

वेबसाइट का डोमेन नेम, वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कम्पनी, जैसे कि  Hostinger, Bigrock, Bluehost, Godaddy, Hostgator आदि से खरीदा जा सकता है। यह डोमेन नेम इंडस्ट्री ICANN(Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) के द्वारा संचालित की जाती है और उन पर निगरानी रखती है।

URL कैसे काम करता  है?

URL को URL(Uniform Resource Locator) भी कहा जाता है। हर डोमेन नेम ही एक यूनिक आईपी ऐड्रेस होता है। जैसे की www.google.com का आईपी ऐड्रेस 8.8.8.8 है। जब आप वेब, ब्राउजर में डोमेन नेम को टाइप करते हैं, तो ब्राउजर इस डोमेन नेम का आईपी ऐड्रेस ढूंढता है। Domain Name System(DNS) सर्वर, ब्राउजर से अनुरोध Request करते हैं, Browser इस request को accept करते हैं और फिर डोमेन नेम को उसके आईपी ऐड्रेस में बदल देते हैं। आपके द्वारा एंटर किए गए डोमेन नेम का आईपी ऐड्रेस मिलने के बाद ब्राउजर उससे जुड़े टार्गेट कंप्यूटर को कनेक्ट करता है और आपके द्वारा खोजे गए वेबपेज को ओपन करता है।

आपने क्या सीखा:-

दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में आपने जाना कि यूआरएल क्या होता है, डोमेन नेम क्या होता है, यूआरएल कैसे काम करता है। यह जानकारी आज के इस समय में बहुत जरूरी है क्योंकि हम सभी को जब भी कोई काम करना होता है तो हम सभी किसी न किसी वेबसाइट को जरूर विजिट करते हैं। यह जानकारी से आपने कुछ सीखा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें । पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो इसे लाइक करें। अगर आपके मन में कम्प्यूटर से सम्बन्धित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करें। अगर आप किसी टॉपिक पर पोस्ट चाहते हैं तो हमें ईमेल व कमेंट में बताएं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम आपके दिये हुए टॉपिक को पोस्ट के रूप में प्रकाशित करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

  1. कम्प्यूटर में फायरवॉल कैसे Activate करें?
  2. गूगल सर्च की 17 महत्वपूर्ण ट्रिक्स
  3. What is Shareware Software | शेयरवेयर सॉफ्टवेयर क्या होते हैं?
  4. What is Firewall | फायरवॉल क्या है?
  5. What is Cryptography | क्रिप्टोग्राफी क्या है?
  6. What is Computer Extensions | कम्प्यूटर एक्सटेंशन क्या होते हैं?
  7. What is Computer Virus | कम्प्यूटर वायरस क्या है?
  8. Computer and Control Panel | कम्प्यूटर और कंट्रोल पैनल
  9. What is Phone Root | फोन रूट क्या होता है?
  10. What is Cloud Storage | क्लाउड स्टोरेज क्या है?
  11. What is Software | सॉफ्टवेयर क्या है?
  12. What is ChatGPT | चैटजीपीटी क्या है?
  13. What is Linux | लाइनेक्स क्या है?
  14. पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें?
  15. What is Android | एंड्रॉयड क्या है?
  16. Gmail का Confidential Mode क्या है?
  17. Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
  18. JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?
  19. Program Files Vs Program Files(x86) in Windows: विंडोज में Program Files और Program Files(x86) फोल्डर क्यों होते हैं?
  20. Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *