यह गूगल का एक खास फीचर है, जिसे यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मान लेते हैं आप हमेशा किसी पसंदीदा वेबसाइट पर जाते हैं लेकिन कुछ समय बाद आप इन वेबासइट से थोड़ा उब जाते हैं, तो और आप इसके जैसी अन्य वेबसाइट्स को सर्च कर सकते हैं ऐसे में यह ट्रिक उपयोग कर सकते हैं जैसे कि related:amazon.com । जब आप यह सर्च करेंगे, तो आपको Amazon जैसी अन्य साइट्स के रिजल्ट मिलेंगे।