पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें?
पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें
दोस्तों हम सब जानते हैं कि कंप्यूटर बिना मेमोरी के कोई काम नहीं कर सकता है। इनमें से तीन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। पहला Cache Memory जो कि CPU के साथ इनबिल्ट होती है। यह लगभग 1 MB से लेकर 8 MB तक होती है। हमारे कंप्यूटर में सबसे महंगी मेमोरी Cache Memory ही होती है। दूसरे स्थान पर RAM आती है और तीसरे स्थान पर Hard Disk आती है। RAM हार्ड डिस्क से ज्यादा महंगी होती है। दोस्तों जरा सोचिए आज 16 जीबी रैम की कीमत लगभग 2500 से ऊपर होगी और उतनी ही कीमत में आप 500 जीबी SSD Hard Disk खरीद सकते हैं। अब आप समझ ही गए होंगे कि कौन सी मेमोरी महंगी है। यही अंतर आज से लगभग 20-25 साल पहले भी था तब 2 जीबी रैम की कीमत लगभग 360 जीबी Hard Disk के बराबर थी। जैसा की आपको पता है कि कंप्यूटर की स्पीड RAM पर निर्भर करती है। यानि जितनी ज्यादा रैम होगी कंप्यूटर की स्पीड उतनी ही अच्छी होगी।
मेमोरी की कीमत में आए इस अंतर से कंप्यूटर प्रोफेशनल्स के दिमाग में एक ऐसी तकनीक ने जन्म लिया जिससे कि कम खर्च में मेमोरी की इस कमी को पूरा किया जा सके। इसी के बाद से Virtual Memory का Concept सामने आया।
Virtual Memory क्या होती है?
Virtual Memory एक ऐसी मेमोरी होती है जो वास्तव में होती नहीं है। जिसमें हम हार्ड डिस्क का कुछ स्पेस निकालकर उसे रैम की तरह इस्तेमाल करते हैं। जिससे हमारे कंप्यूटर क स्पीड भी बढ़ती है। आप चाहें तो हार्ड डिस्क के कुछ स्पेस रैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो आप पेन ड्राइव को भी रैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों चलिए जानते है कि Virtual Memory हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है। इसको एक उदाहरण से समझते हैं-
जैसे मान लीजिए कि आपको कंप्यूटर में 2 जीबी रैम लगी है। अब आप 4.7 जीबी की DVD की एक दूसरी कॉपी NERO जैसे किसी सॉफ्टवेयर की मदद से बनाना चाहते हैं। सबसे पहले आपको बता दूं कि Nero Software से Copy Disk ऑप्शन को इस्तेमाल करते हैं तो कंप्यूटर पहले डीवीडी की पूरी इमेज रैम में स्टोर करता है और फिर उसे Blank DVD में बर्न कर देता है। अब आप ही सोचिए कि 4.7 जीबी की इमेज 2 जीबी रैम में कैसे स्टोर हो पाएगी। इसका बिल्कुल सीधा सा ज्वाब है कि बिल्कुल भी स्टोर नहीं हो सकती। अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि 2 जीबी रैम में इमेज स्टोर नहीं हो सकती है फिर भी कंप्यूटर ने डीवीडी तो बर्न कैसे किया। जी हां इसका सीधा सा जवाब है कि Virtual Memory के माध्यम से।
चलिए अब आपको बताते हैं कि Pen Drive को रैम की तरह कैसे प्रयोग करें-
Steps 1: सबसे पहले आप अपनी Pen Drive को कंप्यूटर से कनेक्ट कर लें।
Steps 2: Run Command खोलें।
Steps 3: Run में sysdm.cpl टाइप करें व Enter करें।
Steps 4: Advanced टैब पर क्लिक करें।
Steps 5: Performance में Settings पर क्लिक करें।
Steps 6: Performance वाले Dialog Box में जाकर Advanced टैब पर क्लिक करें।
Steps 7: Automatically Paging वाले ऑप्शन को Untick करें।
Steps 8: इसके बाद Custom Size पर क्लिक करें।
Steps 9: इसके बाद Hard Disk या फिर Pen Drive वाले ड्राइव लेटर को सेल्क्ट करें।
Steps 10: यहां पर Minimum तथा Maximum Size को सेट करें । इसके बाद सारे पॉपअप्स को बन्द करें।
Note: यहां पर एक बात का विशेष ध्यान देना है कि Virtual Memory का साइज अधिकतम रैम साइज के 8 गुना तक हो। जैसे आपके पास 2048 MB रैम है तो Virtual Memory का अधिकतनम साइज 16,384 MB तक की होनी चाहिए।
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा, अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को लाइक, शेयर व कमेंट जरूर करें।
ये भी पढ़ें
Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
What is Android | एंड्रॉयड क्या है?
Google Chrome में खुद का QR Code बनाएं