नोटपैड की पाँच जादुई ट्रिक्स
Thank You
दोस्तों, नोटपैड को हम सभी केवल टेक्स्ट टाइप करने के लिए ही जानते हैं , पर क्या आप जानते हैं कि नोटपैड का प्रयोग और कहां कहां कर सकते हैं। जी हां , नोटपैड का प्रयोग एचटीएमएल की कोडिंग के लिए और भी कई सारी प्रोग्रामिंग भाषाओं की कोडिंग करने के लिए किया जाता है। नोटपैड भी एक तरीके का टेक्स्ट एडिटर हैं लेकिन वर्डपैड या फिर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से ज्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं , फिर भी कई प्रोग्रामिंग भाषाओं में काम आता है। आज के इस पोस्ट में आप ऐसे ही कुछ जादुई ट्रिक्स को जानेंगें। ये ट्रिक्स को जानने के बाद आप भी कहेंगें कि नोटपैड बहुत काम की चीज है। तो चलिए शुरू करते हैं-
कम्प्यूटर में लाएं मैट्रिक्स इफेक्ट
- सबसे पहले अपने पीसी पर नोटपैड को ओपन करें।
- उसमें ये कमांड टाइप करें।
@echo off
color 02
:start
echo %random%%random%%random%
goto start
- अब इसे .bat एक्सटेंशन फाइल नाम से सेव कर लें।
- अब आप जब भी इस फाइल को ओपन करेंगें तो पीसी पर आश्चर्यजनक मैट्रिक्स इफेक्ट अपने आप ही रन करने लगेगा।
नोटपैड में बनाएं पर्सनल डायरी
व्यस्त दिनचर्या में अपने कार्यों को याद करने के लिए नोटपैड पर एक डायरी बनाई जा सकती है। इसे बनाने के लिए:-
- अपने पीसी या लैपटॉप पर नोटपैड ओपन करें।
- सबसे पहली लाइन टाइप करें .LOG (याद रहें .LOG Capital Letter में ही होना चाहिए)
- अब इस फाइल को जिस नाम से भी सेव (जैसे: “computer.txt”) करना चाहते हैं , सेव कर लें।
- इसके बाद आप जब भी नोटपैड को ओपन करेंगें वहां वह दिन तिथि व समय अर्थात Date and time पहले से ही लिखा हुआ दिखाई देगा, जिस तिथि और समय पर आप उसे ओपन करेंगें। इसी के नीचे अपनी तैयार कर सकते हैं।
नोटपैड में शब्दों को सुनने की ट्रिक्स
वर्ड फाइल पर आप लिखते और पढ़ते हैं किंतु नोटपैड यहां लिखे या कहीं और से कॉपी पेस्ट किए शब्दों को पढ़कर भी सुना सकता है। यह कमांड बनाने के लिए:-
- सबसे पहले पीसी या लैपटॉप पर नोटपैड ओपन करें
- अब इस कमांड को लिखें-
Dim message, Speak
message=InputBox(“Enter text”,Speak)
Set Speak=Createobject(“sapi.spvoice”)
Speak.Speak message
- इसके बाद फाइल को vbs या फिर जिस नाम से आपको सेव करना है वो नाम और .vbs लगा के सेव कर लें।
- इसके बाद इस फाइल पर डबर क्लिक करें , तो आपसे Text पूछेगा, टाइप करें।
- OK पर क्लिक करें।
- इसके बाद यह आपको पूरा टेक्स्ट पढ़ के सुनाएगा।
नोटपैड कमांड से शटडाउन करें कम्प्यूटर
पीसी को शटडाउन करने के लिए प्राय: स्टार्ट में जाकर शटडाउन पर क्लिक करते हैं। किंतु नोटपैड कमांड भी आपके कंप्यूटर को निर्धारित समय पर शटडाउन कर सकती है। इस कमांड के लिए:-
- नोटपैड ओपन करें।
- पेज पर ये कोड टाइप करें।
@echo OFF
shutdown /s /f /t 10
- अब इस फाइल को bat नाम से सेव करें।
- इसके बाद जहां पर आपने इस फाइल को सेव किया था । उस फाइल पर जाकर डबल क्लिक करें।
यहां पर 10 लिखा हैं मतलब 10 सेकेंड बाद कंप्यूटर बंद हो जाएगा। आप यहां पर जो भी देना चाहे उतने समय बाद आपका कंप्यूटर बंद हो जाएगा।
मैसेज द्वारा शटडाउन करें कम्प्यूटर
दोस्तों केवल नोटपैड कमांड से ही नही बल्कि आपक मैसेज टाइप करके भी अपने कंप्यूटर को बंद कर सकते हैं। मैसेज जो आप देना चाहते हैं वो दे सकते हैं। इसके लिए:-
- सबसे पहले नोटपैड ओपन करें।
- ये टाइप करें-
@echo off msg *Computer will how shutdown
shutdown -c “Good Bye. Take Care.” –s
- अब इस फाइल को bat नाम से सेव करें।
- जहां पर फाइल को सेव किया है वहां पर जाएं और फाइल पर Right Click करें। इसके बाद Run as administrator पर क्लिक करें।
- आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा और ओके करने के बाद आपका कंप्यूटर बंद हो जाएगा।
नोट: यहां पर जो भी फाइल आप नोटपैड पर सेव करेंगें उन सभी का टाइप All Files ही रहेगा और हर फाइल को ओपन करने के लिए फाइल पर सबसे पहले Right Click करेंगें और उसके बाद Run as administrator पर क्लिक करेंगें।
Related Posts:
- What is Hacking| हैकिंग क्या है?
- What is Dark Web| डार्क वेब क्या है?
- What is Keyboard | कीबोर्ड क्या है?
- Who is the inventor of Mobile Phone | मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है?
- Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?
- Program Files Vs Program Files(x86) in Windows: विंडोज में Program Files और Program Files(x86) फोल्डर क्यों होते हैं?
- Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
- JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?
- What is Android | एंड्रॉयड क्या है?
- Google Chrome में खुद का QR Code बनाएं
- पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें?
- What is Software | सॉफ्टवेयर क्या है?
- What is ChatGPT | चैटजीपीटी क्या है?
- What is Phone Root | फोन रूट क्या होता है?
- Computer and Control Panel | कम्प्यूटर और कंट्रोल पैनल
- What is Computer Virus | कम्प्यूटर वायरस क्या है?
- What is Cloud Storage | क्लाउड स्टोरेज क्या है?
- What is Cryptography | क्रिप्टोग्राफी क्या है?
- What is Firewall | फायरवॉल क्या है?
- What is Shareware Software | शेयरवेयर सॉफ्टवेयर क्या होते हैं?
- गूगल सर्च की 17 महत्वपूर्ण ट्रिक्स
- कम्प्यूटर में फायरवॉल कैसे Activate करें?
- गूगल क्रोम में वेबसाइट्स को कैसे ब्लॉक करते हैं?
- URLक्या है और URL कैसे काम करता है?
- Google Search की मजेदार ट्रिक्स
- What is Backup | बैकअप क्या होता है?
- Computer Operator में कैरियर कैसे बनाएं?
- ऐसा Converter जिससे आप किसी भी फाइल को किसी दूसरे फार्मेट में Convert कर सकते हैं।
- Windows Run Commands
- Computer Operator में कैरियर कैसे बनाएं?
- What is Computer Networking | कम्प्यूटर नेटवर्किंग क्या है?
Thank You