दोस्तों, आज आपको कुछ भी सर्च करना हो तो आप गूगल की ही मदद लेते हैं। आप जब भी गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको कहीं PDF File, Document File या PPT सर्च करना होता है तो आप गूगल पर अपना टेक्स्ट टाईप करते हैं लेकिन आपको सटीक रिजल्ट नहीं मिलता है क्योंकि गूगल वो सारी चीजें दिखाता है जो आपके टेक्स्ट से मिलता जुलता है। यहां हम आपको बताएंगे कैसे आप गूगल पर सर्च कर सटीक रिजल्ट पा सकते हैं जो कि आपके बहुत काम आने वाला है।
1. Unit Converter:
गूगल में एक Unit Converter होता है, जिसमें आप आसानी से एक Unit से दूसरे Unit में कन्वर्टर कर सकते हैं। इसके लिए गूगल में सिर्फ Unit Converter टाइप करें।
यदि आप अपनी Currency को किसी दूसरी Currency में Convert करके उसकी Current Value को जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल में सिर्फ First_Currency to second_currency टाइप करें. जैसे: Rupees to Dollar
3. गूगल में Calculator का इस्तेमाल कैसे करें:
यदि आप Calculation करना चाहते हैं लेकिन आपके पास Calculator नहीं है तो आप गूगल में सिर्फ Calculator को सर्च करें और फिर आप अपनी Mathematical Calculation कर सकते हैं।
4. Restaurants को सर्च करें:
यदि आप किसी शहर जाते हैं तो आपको आस-पास Restaurant ढूढ़ने में बहुत दिक्कत होती है। आप लोगों से पूछते हैं लेकिन अगर आपको अपने आस-पास के Restaurant को सर्च करना है, तो गूगल में Restaurants near me सर्च करने पर गूगल आपको आपके आस-पास के सभी Restaurant की लिस्ट सामने दिखा देगा।
5. Filetype के आधार पर सर्च करें:
यदि आपको केवल PDF या केवल PPT फाइल चाहिए तो इसके लिए आप गूगल में नीचे दिए गये तरीके से फाइल को सर्च कर सकते हैं।
जैसे: what is networking filetype:pdf
6.अपने IP Address का पता लगाएं:
हर एक इंटरनेट कनेक्शन के लिए एक IP Address होता है। गूगल आपको आपका IP Address भी बता सकता है।
7.International Timing को सर्च करें:
आप अपने कंप्यूटर या फोन पर किसी भी देश के वर्तमान समय की जानकारी ले सकते हैं तो उसके लिए भी आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्च बार में टाइप करें: Time USA तो आप तुरंत वहां का टाइम देख सकते हैं।
8.Translate Quickly:
यदि आप किसी भाषा को दूसरी भाषा में अनुवाद करना चाहते हैं, तो इसके लिए गूगल में translate “पहली भाषा” to दूसरी भाषा टाइप करें। जैसे: Translate “All is Well” to Hindi
9.Online Timer:
गूगल पर timer सर्च करें तो आपके लिए ऑनलाइन टाइमर शुरू हो जाएगा।
10. एस्ट्रिक(*) की पावर समझें:
Asterik(*) वाइल्ड कार्ड इस लिस्ट में सबसे उपयोगी टिप्स में से एक है। इसे वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर भी कहते हैं। वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर में *, #, ? शामिल हैं। जब आपको कंप्यूटर में किसी स्पेसिफिक फाइल को सर्च करना हो तो आप इन वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर का प्रयोग कर सकते हैं। गूगल पर सर्च करते समय अगर आपको कुछ शब्द पता हो और कुछ शब्द न पता हो तो जो शब्द आपको पता ही नहीं है उसके लिए आप * कैरेक्टर का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे: अगर आपको सर्च करना है कि How to learn comp* ये न केवल comp को सर्च करेगा बल्कि computer और Comp से जितने शब्द बन सकते हैं उन सभी को सर्च करेगा।
11.किसी साइट के अन्दर ऐसे सर्च करें:
यदि आपको मालूम है, कि आप जो सर्च करना चाहते हैं वह किसी Special Website के अन्दर मिलेगा, तो आप उस वेबसाइट में कंटेंट को सर्च करने के लिए गूगल का उपयोग कर सकते हैं। ‘Site’ कमांड से आप अपनी सर्च को सीमित कर सकते हैं। इसके लिए गूगल सर्च में पहले site लिखें फिर कोलन देकर साइट का URL लिखें और आखिर में सर्च के कंटेंट लिखें। जैसे: Site:www.w3schools/HTML/
12. वेब पेज कितने पेजेस से लिंक है, यह कैसे ढूढ़ें:
यदि आप जानना चाहते हैं कि कोई वेबासाइट या वेब पेज कितने अन्य पेजेस से लिंक है, तो गूगल में link कमांड का इस्तेमाल करेंगे तो गूगल आपको लिंक्ड वेब पेज की एक लिस्ट दिखा देगा, जैसे : link:w3schools
13. सम्बन्धित साइट्स को सर्च करें:
यह गूगल का एक खास फीचर है, जिसे यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मान लेते हैं आप हमेशा किसी पसंदीदा वेबसाइट पर जाते हैं लेकिन कुछ समय बाद आप इन वेबासइट से थोड़ा उब जाते हैं, तो और आप इसके जैसी अन्य वेबसाइट्स को सर्च कर सकते हैं ऐसे में यह ट्रिक उपयोग कर सकते हैं जैसे कि related:amazon.com । जब आप यह सर्च करेंगे, तो आपको Amazon जैसी अन्य साइट्स के रिजल्ट मिलेंगे।
14. शब्दार्थ को जानें:
किसी शब्द का अर्थ जानने के लिए “Define:” का उपयोग करें। सर्च बॉक्स में define: टाइप कर फिर जिस शब्द का अर्थ जानना है वह टाइप करें। उदाहरण: define:computer
15. ट्रैवल टाइम:
यदि आप कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं और आपको अन्दाजा नहीं है कि आपको वहां पहुंचने में कितना समय लग सकता है तो गूगल में आप दो स्थानों के बीच का अनुमानित ट्रैवल टाइम देख सकते हैं। इसके लिए सिर्फ Travel time between station1 and station2 टाइप करें। जैसे: Travel time between Delhi to Udissa तो आपकी स्क्रीन पर मैप के साथ एक अनुमानित समय भी आ जाएगा।
16. मौसम का हाल जानें:
गूगल में “Weather” सर्च करेंगे तो, गूगल एक Interactive Card में गूगल के मौसम चैनल की जानकारी पेश करेगा। डिफॉल्ट रूप से “Weather” टाइप करने पर आपके IP Address के लोकेशन के मौसम की जानकारी देगा लेकिन अगर आप किसी स्पेसिफिक लोकेशन के मौसम की जानकारी को भी सर्च कर सकते हैं। इसके लिए गूगल में weather के सामने उस स्थान का नाम लिख सकते हैं।
17. Local Attraction को सर्च करें:
अगर आपको हमेशा ट्रैवल करने का शौक होता है लेकिन जहां आप जाना चाहते हैं वहां के घूमने वाली जगहों के बारे नहीं जानते हैं तो आप attractions word का इस्तेमाल करके घूमने वाली जगहों के बारे में पता कर सकते हैं। गूगल का यह फीचर आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। गूगल में आप किसी भी सिटी के लोकल अट्रैक्शन यानि स्थानीय दर्शनीय स्थल या मौज-मस्ती के ठिकानों को इमेजेस के साथ सर्च कर सकते हैं। इसके लिए सर्च में सिटी नाम के आगे attractions टाईप करें और पाएं उसकी पूरी जानकारी। जैसे: Lucknow attractions