Internet Tips and Tricks

गूगल क्रोम में वेबसाइट्स को कैसे ब्लॉक करते हैं?

दोस्तों, आज इंटरनेट पर लाखों की तादाद में वेबसाइटें हैं। कुछ वेबसाइटें ज्ञानवर्धक होती है और कुछ वेबसाइटें ऐसी होती हैं जिससे हमारे बच्चों या हमारे भाई-बहनों का भविष्य गलत दिशा में जा सकता है जैसे- पोर्न साइट ,क्राइम, हैकिंग, वायरस बनाना, आतंकवाद से जुड़ी वेबसाइटें इत्यादि। अगर आप इस तरह की वेबसाइटों से अपने बच्चों , भाई-बहनों का बचाना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट पर इन वेबसाइट्स को ब्लॉक करना होगा। कुछ वेबसाइटों में वायरस हो सकते हैं, कुछ पर एडल्ट कंटेंट की शिकायत है और कुछ पर्सनल डाटा को चुराने की कोशिश में रहती है। आप ऐसी वेबसाइट्स से बचने के बेशक सारे तरीके जानते ही होंगे, लेकिन हो सकता है कि आपके दोस्त, बच्चे, भाई-बहन इसकी जानकारी न रखते हों। इंटरनेट ब्राउज करने के लिए आप ब्राउजर का प्रयोग तो करते ही होंगे और सबसे ज्यादा आजकल Google Chrome का ही प्रयोग किया जाता है। अगर आप किसी और ब्राउजर का प्रयोग करते हैं तो लगभग सभी ब्राउजरों में वेबसाइटों को ब्लॉक करने का ऑप्शन होता है।

 

यहां पर एक महत्वपूर्ण बात बता दें कि वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए आप वेबसाइट को किसी खास ब्राउजर पर ब्लॉक कर सकते हैं या पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर या फिर अपने नेटवर्क पर भी ब्लॉक कर सकते हैं।

वेबसाइट्स ब्लॉक करना आपके बहुत काम आ सकता है,  जिससे यूजर्स केवल विशेष प्रकार की साइट्स ही ओपन कर सकते हैं। खासतौर पर बच्चों के लिए ऐसा करना यानि पैरेंटल कंट्रोल करके उन्हें गलत वेबासइट पर जाने से रोक सकते हैं।

जैसा कि हमने बताया है कि गूगल क्रोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Web Browser है। इसलिए यह जानना भी आवश्यक है कि एक मिनट के अंदर Google Chrome पर वेबसाइट्स को कैसे ब्लॉक करते हैं।

Google Chrome में किसी प्रकार की वेबासइट्स को ब्लॉक करने का टूल या फीचर शामिल नहीं है लेकिन ऐसे बहुत से क्रोम एक्सटेंशन हैं, जिनमें आप वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं तो चलिए देखतें हैं कि वेबसाइट को किस तरह से ब्लॉक किया जा सकता है।

Blocksite

Block Site गूगल क्रोम का एक एक्सटेंशन है, जिसमें आप आसानी से किसी भी वेबसाइट को उसके ऐड्रेस या कीवर्ड से ब्लॉक कर सकते हैं। इस एक्सटेंशन की यह विशेषता है कि इसे पासवर्ड से सुरक्षित किया जा सकता है, जिससे इसके सेटिंग पेज को बच्चे या अन्य कोई दूसरा यूजर बदल नहीं सकता।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपना गूगल क्रोम ओपन करना है>
  2. इसके बाद गूगल पर Chrome Web Store सर्च करना है और जो पहला लिंक आएगा, उस पर क्लिक करना है।
  3.  
google blocksite google chrome google search how to block site ingoogle chrome

3. Chrome Web store ओपन होने के बाद सर्च में Blocksite सर्च करना है।

google chrome google forms google search google block site print friendly

4. इसके बाद Extension को Add करना है।

  5. एक्सटेंशन को ऐड करने के बाद ऊपर आपको एक्सटेंशन का आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है।

google google forms google search google social media computer internet

6. इसके बाद Blocksite पर क्लिक करना है।

7. जब ऊपर वाली स्क्रीन खुल जाएगी तब आपको इसकी Setting वाले आईकन पर क्लिक करना है।

google google search google cfhorme google chrome history downloads google forms computer internet

ऊपर जो स्क्रीन आप देख रहे हैं। यह आपकी Bloksite एक्सटेंशन की मेन स्क्रीन है।

ब्लॉक साइट्स की लिस्ट बनाएं

ब्लॉक साइट्स की लिस्ट बनाने के लिए आप ऊपर के चित्र में देखें कि आपको हरे रंग का एक बटन दिखाई दे रहा होगा जिसमें लिखा है कि Add Block List । इस बटन पर क्लिक करने पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगेे । जैसे कि All, Category, Website, Keywords । आपको जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना है उसका URL ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें(नीचे चित्र में देखें)। इसके बाद नीचे Website के आगे + पर क्लिक करके Website को Block List में ऐड कर सकते हैं।

block site google search google fan google forms google drive how to block site how to block site in google chrome

गूगल के सर्च रिजल्ट में वेबसाइट को ब्लॉक करें

गूगल के सर्च रिजल्ट में वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले www.google.com को ओपन करें।
  2. इसके बाद गूगल के सर्च में वो वेबसाइट को सर्च करें जिसको ब्लॉक करना है।
  3. सर्च करने के बाद नीचे बहुत सारे लिंक आयेंगे।
  4. उसमें से जिस लिंक को ब्लॉक करना है उस लिंक पर राइट क्लिक करें।
  5. राइट क्लिक करने के बाद पॉपअप मेनू में Block Site Website का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके आगे एक Arrow दिखाई देगा।
  6. उसके आगे Block this link दिखाई देगा।
  7. Block this link पर क्लिक करके आप किसी भी लिंक को गूगल सर्च रिजल्ट में ब्लॉक कर सकते हैं।

Keywords द्वारा वेबसाइट्स को ब्लॉक करें

कीवर्ड के माध्यम से भी आप किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको Block Site की मेन स्क्रीन पर है हरे रंग का बटन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Add Block Site।
  2. इसी हरे रंग के बटन पर क्लिक करें।
  3. यहां पर आपको Keywords लिखा हुआ दिखाई देगा। 
  4. इस पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद ऊपर सर्च में वो कीवर्ड सर्च करें जिसको ब्लॉक करना है।
  6. इसके  बाद + (प्लस) पर क्लिक करें।
  7. फिर Done पर क्लिक करें।
  8. आपका कीवर्ड ऐड हो गया है।
google google search google cfhorme google chrome history downloads google forms computer internet
keywords blocksite google drive google search google blocksite

साइट को ब्लॉक करने के बाद चेक करें

दोस्तों, वेबसाइट को ब्लॉक करने के बाद उसको चेक करना जरूरी है कि जो वेबसाइट हमने ब्लॉक की है वह ब्लॉक हुयी है या नहीं। तो उसके लिए जिस वेबसाइट को आपने ब्लॉक किया है। उसे क्रोम के एड्रेस बार में टाइप करें। इसके बाद आपको एक इमेज दिखाई देगी।

 

check block site

ब्लॉक वेब पेजेस को दूसरी साइट पर रीडायरेक्ट करें

दोस्तों,  अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे या भाई-बहन किसी वेबासाइट को खोलें तो वह किसी और साइट पर रीडायरेक्ट हो जाएं। तो यह भी आप इस Block site Extension से कर सकते हैं-

  1. Block Site के मेन स्क्रीन पर जाएं।
  2. इसके बाद आपको दाएं साइड Redirect का बटन दिखाई देगा।
  3. Redirect पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद उस वेबसाइट का यूआरएल टाईप करें जिसपे आप किसी Block site को रीडायरेक्ट करना चाहते हैं। 
  5. इस प्रकार से आप किसी भी वेबसाइट को रीडायरेक्ट कर सकते हैं।                                    
Block site website google search google drive google forms google fan google chrome
Block site website google search google drive google forms google fan google chrome

केवल कुछ समय के लिए वेबसाइट को ब्लॉक करें

अगर आपको केवल कुछ समय के लिए वेबसाइट ब्लॉक करनी है और इसके साथ ही केवल एक निश्चित समय के लिए वेबसाइट्स को ब्लॉक करना है तो आप इसे सेट कर सकते हैं।

इसे सेट करने के लिए आपको Block Site की मेन स्क्रीन पर राइट साइड में  Schedule दिखाई देगा। यहां पे जाकर आप समय व किसी विशेष दिन के लिए वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं।

ब्लॉक साइट को पासवर्ड से सुरक्षित करें

आप Block Site Extension को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं, जिससे कि आपके अलावा कोई भी इन सेटिग्स में कोई बदलाव नहीं कर सके लेकिन इसके लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा।

नोट: अपने कम्प्यूटर में गूगल क्रोम को ओपन करें। इसके बाद नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके Block Site Extension को Install कर सकते हैं।

BlockSite

आपने क्या सीखा-

दोस्तों, ऊपर हमने बताया है कि गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को कैसे ब्लॉक करते हैं। अगर इस पोस्ट से आपने कुछ सीखा हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अन्य लोगों तक शेयर करें और अगर पोस्ट पसंद हो तो इस पोस्ट को लाइक कें। अगर आपके मन में कम्प्यूटर से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो या आप किसी टॉपिक पर पोस्ट चाहते हैं हमें कमेंट जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

  1. गूगल सर्च की 17 महत्वपूर्ण ट्रिक्स
  2. What is Shareware Software | शेयरवेयर सॉफ्टवेयर क्या होते हैं?
  3. What is Firewall | फायरवॉल क्या है?
  4. What is Cryptography | क्रिप्टोग्राफी क्या है?
  5. What is Cloud Storage | क्लाउड स्टोरेज क्या है?
  6. कम्प्यूटर में फायरवॉल कैसे Activate करें?
  7. What is Computer Extensions | कम्प्यूटर एक्सटेंशन क्या होते हैं?
  8. What is Computer Virus | कम्प्यूटर वायरस क्या है?
  9. Computer and Control Panel | कम्प्यूटर और कंट्रोल पैनल
  10. What is IoT| IoT क्या है?
  11. What is Hacking| हैकिंग क्या है?
  12. What is Dark Web| डार्क वेब क्या है?
  13. What is Keyboard | कीबोर्ड क्या है?
  14. Who is the inventor of Mobile Phone | मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है?
  15. Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?
  16. Program Files Vs Program Files(x86) in Windows: विंडोज में Program Files और Program Files(x86) फोल्डर क्यों होते हैं?
  17. Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
  18. पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें?
  19. JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?
  20. What is ChatGPT | चैटजीपीटी क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *