ऐसा Converter जिससे आप किसी भी फाइल को किसी दूसरे फार्मेट में Convert कर सकते हैं।
Thank You
दोस्तों , ऑफिस या घर पर काम करते समय यह समस्या आपने अक्सर देखी होगी कि अगर कोई PDF File है तो उसे Word, Excel या फिर किसी Image में Convert करना पड़ता है तो उसके लिए आप गूगल पर सर्च करते हैं, फिर किसी वेबसाइट पर जाकर उसमें फाइल अपलोड करते हैं। उसके बाद आपकी फाइल दूसरे फार्मेट में Convert हो जाती है तो चलिए आज आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बातएंगें जिसको इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी दूसरे सॉफ्टवेयर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
आज जिस सॉफ्टवेयर के बारे बात करने जा रहे हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। दोस्तों आप कम्प्यूटर की किसी भी फाइल को दूसरे फार्मेट में कन्वर्ट करने के लिए अलग-अलग वेबासाइटों पर जाते हैं। कभी गूगल पर सही वेबसाइट मिल जाती है परन्तु कभी नहीं मिलती है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने Document, Video, Audio, Picture, CD/DVD/ISO व अन्य फाइलें किसी दूसरे फार्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं। जिस सॉफ्टवेयर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है “Format Factory” । इसे आप नीचे दिये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं । इसका इंटरफेस बहुत ही अच्छा है। इसके होम इंटरफेस में ही आपको सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।
Screen Shorts
Video
Video वाले सेक्शन में आप अपनी वीडियो फाइल को MP4, MKV, Webm आदि में Convert कर सकते हैं। यही नहीं आप यहां पर अपनी वीडियो को Split, Crop तथा कई वीडियो को Join भी कर सकते हैं। यहां पर आपको स्क्रीन रिकॉर्डर भी मिलेगा जिससे आप स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Audio
Audio वाले सेक्शन में आप दो ऑडियो को Join, Split, Mix कर सकते हैं। साथ ही ऑडियो को किसी दूसरे फार्मेंट में Convert कर सकते हैं।
Picture
Picture वाले सेक्शन में आप अपनी पिक्चर को PNG, JPEG, GIF में Convert कर सकते हैं। साथ ही यहां पर आप अपनी किसी पिक्चर को आइकन में बदल सकते हैं।
Document
यह सबसे काम का सेक्शन है। इसकी जरूरत आपको अपने ऑफिस या घर में अक्स पड़ती ही है। यहां पर आप दो PDF को Join कर सकते हैं। साथ ही PDF को Compress , Image से PDF, PDF से Image, PDF से Text, PDF से Docx, PDF से Excel , PDF Decrypt, PDF Encrypt कर सकते हैं।
ROM Device/ISO/DVD/CD
यहां से आप BlueRay Disc को MKV में Convert कर सकते हैं। साथ ही आप किसी DVD से किसी वीडियो फाइल को निकालना हो तो वो भी आप यहां से कर सकते हैं। किसी DVD से ISO फाइल बनानी हो तो वो भी आप कर सकते हैं।
आपने क्या सीखा:
दोस्तों, आज हम किसी ऑफिस या घर में कम्प्यूटर पर काम करते हैं तो कई सारी फाइलें बनती है कभी ऐसा होता है कि हमारे किसी दोस्त ने हमें कोई पीडीएफ फाइल भेजी और उस फाइल को एडिट करना है लेकिन एडिट करने के लिए फाइल का वर्ड, एक्सेल में होना आवश्यक है। जिसके लिए हम सभी ऑनलाइन किसी वेबसाइट के कन्वर्ट कर लेते हैं। आज इस सॉफ्टवेयर के जरिये आपने कुछ नया सीखा होगा। अब आपको किसी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी। दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको काफी पसन्द आयी होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर जरूर करें। अगर आप किसी टॉपिक पर पोस्ट चाहते हैं या आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट या ईमेल करके हमसे पूछ सकते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि आपके टॉपिक को हम पोस्ट के जरिये प्रकाशित करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- What is Hacking| हैकिंग क्या है?
- What is Dark Web| डार्क वेब क्या है?
- What is Keyboard | कीबोर्ड क्या है?
- Who is the inventor of Mobile Phone | मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है?
- Who is the inventor of Google Doodle | गूगल के डूडल के अविष्कारक कौन है?
- Program Files Vs Program Files(x86) in Windows: विंडोज में Program Files और Program Files(x86) फोल्डर क्यों होते हैं?
- Google Chrome में आपके Password कहां सेव होते हैं?
- JPEG, GIF और PNG फॉर्मेट क्या है?
- What is Android | एंड्रॉयड क्या है?
- Google Chrome में खुद का QR Code बनाएं
- पेन ड्राइव को Virtual Memory की तरह कैसे इस्तेमाल करें?
- What is Software | सॉफ्टवेयर क्या है?
- What is ChatGPT | चैटजीपीटी क्या है?
- What is Phone Root | फोन रूट क्या होता है?
- Computer and Control Panel | कम्प्यूटर और कंट्रोल पैनल
- What is Computer Virus | कम्प्यूटर वायरस क्या है?
- What is Cloud Storage | क्लाउड स्टोरेज क्या है?
- What is Cryptography | क्रिप्टोग्राफी क्या है?
- What is Firewall | फायरवॉल क्या है?
- What is Shareware Software | शेयरवेयर सॉफ्टवेयर क्या होते हैं?
- गूगल सर्च की 17 महत्वपूर्ण ट्रिक्स
- कम्प्यूटर में फायरवॉल कैसे Activate करें?
- गूगल क्रोम में वेबसाइट्स को कैसे ब्लॉक करते हैं?
- URLक्या है और URL कैसे काम करता है?
- Google Search की मजेदार ट्रिक्स
- What is Backup | बैकअप क्या होता है?
Thank You